बाड़मेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाड़मेर भ्रमण कार्यक्रम एवं आमसभा के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से बाड़मेर जिले में 12 अप्रैल को ड्रोन एवं फ्लाईग ऑब्जेक्ट के उपयोग करने पर रोक लगा दी गई है।
एडिशनल कलक्टर और एडिशनल जिला मजिस्ट्रेट राजेंद्र सिंह चांदावत ने बताया कि प्रधानमंत्री के बाड़मेर भ्रमण कार्यकम सम्बन्धित सुरक्षा बैठक में अवगत कराया गया कि 12 अप्रैल को प्रधानमंत्री की आमसभा कार्यक्रमों में किसी व्यक्ति द्वारा रिमोट कंट्रोल अथवा अन्य माध्यम से संचालित ड्रोन, फ्लाईग ऑब्जेक्ट आदि के माध्यम से सुरक्षा को प्रभावित किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि बाड़मेर जिले में 12 अप्रैल को प्रधानमंत्री के बाड़मेर भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कोई भी व्यक्ति रिमोट कंट्रोल अथवा अन्य माध्यम से संचालित ड्रोन, फ्लाईग ऑब्जेक्ट आदि का उपयोग नहीं करेगा। इस आदेश का उल्लंघन करने पर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध विधि के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट : ठाकराराम