
Pali। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा जुलाई के पहले सप्ताह को “सेवा सप्ताह” के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में पाली में रविवार को दो स्थानों गुलाब सागर भटवाड़ा स्थित आश्रम एवं मंडिया रोड स्थित गोस्वामी समाज के भोजपुरी अखाड़ा समाधि स्थल पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। दोनों ही आयोजनों में समाज बंधुओं और कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
गुलाब सागर आश्रम में 11 पौधे लगाए
सुभाष नगर बी स्थित गुलाब सागर आश्रम परिसर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं एवं समाजजनों ने तुलसी, गिलोय, नीम, सदाबहार, गुलमोहर, पंचपत्ती, बिदाम, बेलपत्र सहित कुल 11 पौधों का रोपण किया। बजरंग दल के प्रचार प्रमुख मनीष सेन ने बताया कि मानसून के इस मौसम में पौधे लगाने का उद्देश्य वातावरण को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाना है, जिससे लोगों को शुद्ध व ताजी हवा मिल सके।
इस अवसर पर प्रांत सुरक्षा प्रमुख अनिल चौहान, जिला सहमंत्री प्रवीण परिहार, जिला कोषाध्यक्ष रामसुख पायक, नगर संयोजक कैलाश कुमावत, अशोक बंजारा, भूराराम बंजारा, संजय चौहान, रानू बंजारा, ईश्वर बंजारा, किशन बंजारा, दिलीप ओड, रमेश बंजारा, दिनेश बंजारा, अर्जुन सिंह, गौरव शर्मा, शुभम सहित अन्य कार्यकर्ता एवं समाजजन मौजूद रहे।
गोस्वामी समाज परिसर में हुआ पौधरोपण
वहीं सेवा सप्ताह के अंतर्गत ही मंडिया रोड स्थित दसनाम गोस्वामी समाज के भोजपुरी अखाड़ा समाधि स्थल, कालूजी बगीची के पास, परिसर में भी तुलसी, गिलोय, नीम, सदाबहार, गुलमोहर, पंचपत्ती, बिदाम, बेलपत्र आदि कुल 11 पौधे लगाए गए। प्रचार प्रमुख मनीष सेन ने बताया कि पर्यावरण की शुद्धता बनाए रखने और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से समाज के युवाओं और वरिष्ठजनों के सहयोग से यह पहल की गई है।
कार्यक्रम में बजरंग दल क्षेत्रीय संयोजक किशन प्रजापत, प्रांत विशेष सम्पर्क प्रमुख भीमराज चौधरी, जिला सह संयोजक हरीश सोनी, प्रमोद गोस्वामी, सोहन वन गोस्वामी, ज्ञान भारती, श्रवण पुरी, महेश पुरी, दिलीप भारती, श्रवण भीलवाड़ा, किशन राव, भावेश राठौड़ सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट – रविन्द्र सोनी