सांचौर। आयोजक सुरेश विश्नोई ने बताया कि 90 बीघा जमीन में विशाल जर्मन डोम का निर्माण किया जा रहा है। विभिन्न समितियों का गठन कर पांडाल में बैठक व्यवस्थाओं को लेकर विभाग बनाए जा रहे हैं। काशी के विद्वान पंडितों द्वारा लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का होगा आयोजन। सुरक्षा के लिए 200 VIP बाउंसर होंगे तैनात। एक लाख लोगों के बैठने की की जा रही है व्यवस्था। बाहर से आने वाले आगन्तुकों की 2 किलोमीटर दूर रहेगी पार्किंग की व्यवस्था। 2000 कार्यकर्ता संभाल रहे हैं आयोजन की व्यवस्था।
आवास से वीआईपी काफिले के साथ पहुंचेंगे पांडाल में, पांडाल में आमजन और वीआईपी मेहमानों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। साधु संतों के लिए अलग से मंच बनेगा। भव्य और दिव्य आयोजन के लिए आयोजन संयोजक हरचंद पुरोहित, संरक्षक राव मोहनसिंह, बसंत पुरोहित, बीरबल विश्नोई, गनपत पालड़ी, सत्येंद्र विश्नोई, प्रभुलाल जैन, अमराराम माली, मानदास वैष्णव, श्रवण सोनी, दिनेश विश्नोई, श्रवणदास वैष्णव, गणपत दवे, रमेश राजपुरोहित सहित कार्यकर्ताओं की टीम लगी हुई है।