भीलवाड़ा। श्रीनगर माहेश्वरी सभा के तत्वाधान महेश महेश नवमी महोत्सव के तहत रोहित डाड फ्रेन्डस मोबाइल द्वारा प्रायोजित बेडमिटन प्रतियोगिता का समापन महेश स्पोटर्स एकेडमी मे किया गया। जिसमे सभी वर्ग बालक, बालिका, महिला, पुरुष वर्ग ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मिडिया प्रभारी पंकज पोरवाल बताया कि अंडर 13 सिंगल प्रतियोगिता बच्चों में प्रथम समीर चैधरी, द्वितीय अविक मूंदड़ातृतीय चिराग मोहता, अंडर 15 में प्रथम समर चैधरी, द्वितीय सात्विक जागेटिया, तृतीय रजत मोहता रहे।
अंडर 19 बच्चों में प्रथम कुश मंडोवरा, द्वितीय सौम्या अजमेरा, तृतीय मान कचोलिया रहे। 19 से 35 वर्ग में प्रथम लक्ष्य सोमानी, द्वितीय गौरव सोमानी, तृतीय कृष्णा माधव असावा रहे। 35 से 50 वर्ग में प्रथम संदीप काबरा, द्वितीय गुड्डू मंडोवरा, तृतीय अमित मंत्री रहे। इसी प्रकार डबल्स के बच्चों के मैच में अंडर 15 में प्रथम राहुल असावा व रामानंद कास्ट, द्वितीय अर्जुन कोठारी व सोम्य तोषनीवाल, तृतीय अविक डाड व आलोक तोषनीवाल रहे।
इसी प्रकार 19 से 35 वर्ग में डबल्स में प्रथम माधव काबरा व पार्थ माहेश्वरी, द्वितीय कुश मंडोवरा व सोम्य अजमेरा, तृतीय लक्ष्य सोमानी व कृष्ण माधव असावा रहे। इसी प्रकार 35 से 50 वर्ग में प्रथम गुड्डू मंडोवरा व संदीप काबरा, द्वितीय अमित समदानी व धर्मेंद्र अजमेरा, तृतीय बिलेश्वर डाड व संजय बिरला रहे।
गर्ल्स में अंडर 13 सिंगल में प्रथम नवस्ती माहेश्वरी, द्वितीय सानवी सोडाणी, तृतीय तृषा सोमानी रहे। गर्ल्स अंडर 19 में प्रथम तनिष्का माहेश्वरी, द्वितीय अक्षरा माहेश्वरी, तृतीय हिमांशी तोतला रहे और 19 से 35 महिला वर्ग में प्रथम छवि माहेश्वरी, द्वितीय खुशी अजमेरा, तृतीय मिताली चांडक रहे। बच्चों के अंडर-19 डबल्स में प्रथम कुश मंडोवराव व सौम्या अजमेरा, द्वितीय सानिध्य झंवर व सक्षम बल्दवा, तृतीय माधव सोमानी व रजत कुमार मोहता रहे।
इस प्रकार बैडमिंटन में कुल 12 इवेंट हुए जिसमें 227 बच्चों ने भाग लिया। समापन के दौरान राजेन्द्र कचोलिया, श्याम सोमाणी, सुरेश कचोलिया, नगर अध्यक्ष केदार गगरानी, मंत्री संजय जागेटिया, संयोजक राधेष्याम सोमानी, सह संयोजक सुरेश बिरला, केजी राठी, कोषाध्यक्ष गोपाल नराणीवाल, मुख्य खेल प्रभारी कैलाश अजमेरा व अर्चित मून्द्रडा, सह प्रभारी अंकित लखोटिया, प्रभारी अंकित कोठारी सहित रवि डाड, पुनित सोमानी, पियुष आगाल, आशीष कोठारी, अनुराग डाड, मोहित चेचाणी, वैभव झंवर उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल, भीलवाड़ा