बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) इन दिनों अपनी फिल्म बाघी 4 (Baaghi 4) को लेकर सुर्ख़ियों में चल रहे है। एक्टर की यह फिल्म इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से है। यह फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। जिसके बाद अब मेकर्स ने इस फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है। ट्रेलर को देखकर कही ना कही आपको फिल्म एनिमल की झलक नजर आने वाली है।
क्या कुछ है ख़ास ?
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत देखकर ही काफी मजेदार तरीके से होती हैं। ट्रेलर में आपको एक डायलॉग भी सुनने को मिलेगा – ‘एक बागी ने रोमियो, रांझा और मजनू सबको फेल कर दिया। ट्रेलर में दिखाया गया है कि टाइगर जिसे सच मान रहे हैं वो वास्तव में उनका वहम है। उसे बताया जाता है कि अलीशा नाम की कोई लड़की है ही नहीं। 3 मिनट 41 सेकंड के इस ट्रेलर के हर सीन में एक्शन है। संजय दत्त का हर एक एक्शन सीन देखकर आप हैरान रहने वाले है। हरनाज संधू और सोनम बाजवा भी फुल एक्शन मोड में दिखाई दीं। लगातार एक्शन सीन होने के कारण यह फिल्म कही ना कही एनिमल की याद दिलाती है।
क्या सच है क्या झूठ ?
ट्रेलर को देख फिल्म का अंदाजा लगाया जा सकता है। यह फिल्म के लव स्टोरी है। जहाँ टाइगर एक अलीशा नाम की लड़की से प्यार करते थे और उस प्यार के लिए वो दुनिया से लड़ते है। लेकिन टाइगर को बताया जाता है कि ऐसी कोई लड़की थी ही नहीं। जिसके सच के मिशन में टाइगर रहते है। ए हर्षा के डायरेक्शन में बनी फिल्म को बड़े पर्दे पर कितना पसंद किया जाता है। यह देखना दिलचस्प रहने वाला है।