
Bhilwara। वरिष्ठ नागरिक मंच (संस्थान) भीलवाड़ा व चिकित्सा विभाग के तत्वावधान में आयुष्मान भारत योजना एवं प्रधानमंत्री वय वंदन योजना के अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के लिए रजिस्ट्रेशन एवं ई-केवाईसी शिविर का आयोजन वरिष्ठ नागरिक भवन, गायत्री मन्दिर के पास, लव गार्डन रोड पर किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. सीपी गोस्वामी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
CMHO डॉ. गोस्वामी ने अपने संबोधन में कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज की अमूल्य धरोहर हैं। उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और सामाजिक सुरक्षा देना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। वरिष्ठजनों को सरकारी योजनाओं से जोड़कर उन्हें स्वास्थ्य की सुरक्षा प्रदान करने के लिए यह शिविर आयोजित किया गया है। इस तरह के पंजीयन शिविर उनके सम्मान और सुविधा की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है। चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा शिविर में बड़ी संख्या में वरिष्ठजनों का पीएमजेएवाई आयुष्मान कार्ड हेतु ई-केवाईसी पंजीयन किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री वय वंदन योजना आयुष्मान कार्ड के जरिए 70 वर्ष और इससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को उपचार, जांच व दवाईयां निःशुल्क सुनिश्चित किया जाएगा।
शिविर में वरिष्ठ नागरिकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। मंच के पदाधिकारियों ने लाभार्थियों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और ऑन-द-स्पॉट रजिस्ट्रेशन भी करवाए गए। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक मंच (संस्थान) से मदन खटोड़, श्याम कुमार डाड, कृष्ण गोपाल सोमानी, कैलाश पुरोहित व बिना खटोड सहित चिकित्सा विभाग से बीपीओ कुलदीप शर्मा, डीपीसी (आयुष्मान योजना) प्रदीप दाधीच व अन्य स्वास्थ्यकर्मी एवं वरिष्ठ गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल