स्थानीय कस्बें के बाई पास मार्ग पर स्थित एक अस्पताल के कर्मचारी के साथ गुरुवार रात को तीन जनो ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर देने का एक मामला खिंवाङा थाने में शुक्रवार को दर्ज हुआ हैं।
खिंवाङा थानाधिकारी प्रभुराम ने बताया कि कस्बें के महावीर अस्पताल में कार्य करने वाले कर्मचारी विक्रम सिंह ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाकर बताया कि गुरुवार रात को पिलोवनी निवासी योगेश,हेमन्त व एक अन्य ने मिलकर मुझे अस्पताल से बाहर बुलाकर पत्थरों लाठी से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।खिंवाङा पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ कर दिया।
रिपोर्ट: विशाल सुथार, खिंवाङा