
आलोक स्कूल (Alok School) राजसमन्द (Rajsamand) के महाराणा प्रताप सभागार में आश्विन माह की नवरात्रि पर्व की अष्टमी के उपलक्ष्य में महाराणा प्रताप सभागार में “कन्या वन्दन- अभिनंदन” कार्यक्रम वैदिक रीति-नीति के अनुसार आयोजित किया। निदेशक डॉ प्रदीप कुमावत, प्रशासक मनोज कुमावत,प्राचार्य ललित गोस्वामी, सहायक प्रशासक ध्रुव कुमावत ने अभिभावकों, शिक्षकों,विद्यार्थियों को नवरात्रि पर्व की शुभकामना दी। इस अवसर पर आलोक संस्थान के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत ने कहा कि बालिका व महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है, लेकिन कन्या पूजन के साथ कन्या सशक्तिकरण की दिशा में भी सबसे पहले पहल घर से करने पर बल दिया। नारी सशक्तिकरण के लिये महिलाओं को घरों में अधिकार, स्वतंत्रता व सम्मान देना होगा। उन्होंने आलोक संस्थान में इस इस प्रकार के कार्यक्रम के माध्यम से सर्वप्रथम नारी सशक्तिकरण का संदेश दिया जिससे छात्रों में यह भाव भारतीय संस्कृति के समावेश के साथ सहजता से विकसित हो। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग को इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन करना होगा। प्राचार्य ललित गोस्वामी ने बताया कि नवरात्रि पर्व की अष्टमी पर माँ दुर्गा का स्वरूप कन्या वंदन – पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । इसमें कक्षा 1 व 3 तक की 51 नन्हीं छात्राओं का कन्याओं के रूप में वैदिक विधि विधान के साथ कंकु, अक्षत, दूर्वा, पुष्प, प्रसाद, माला से पूजन करके कन्याओं की आरती उतारी गई साथ ही उनको उपहार भी प्रदान किये ।। इस अवसर पर मां दुर्गा की महाआरती भी की गई ।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
