
बाड़मेर जिले के चौहटन उपखण्ड में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविरों का मंगलवार (1 जुलाई, 2025) को ग्राम पंचायत गोलियार और चौहटन आगोर में आयोजन हुआ। इस अवसर पर चौहटन विधायक आदुराम मेघवाल ने शिविर में मौजूद सभी 16 विभागों के अधिकारियों से विभागीय योजनाओं और गतिविधियों के तहत सम्पादित कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली।
गोलियार ग्राम पंचायत में शिविर को संबोधित करते हुए विधायक मेघवाल ने कहा कि सरकार खुद चलकर आपके द्वार आई है। उन्होंने आम जनता से अंत्योदय संबल शिविरों का लाभ लेने की अपील की। इससे पूर्व शिविर में उपस्थित उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों ने विभागवार गतिविधियों के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित किया।
इस अवसर पर विधायक मेघवाल ने शिविर में मौजूद लोगों के अभाव अभियोग सुने और संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल निस्तारण कर आम जनता को राहत देने के निर्देश दिए। शिविर को संबोधित करते हुए विधायक मेघवाल ने कहा कि सरकार ग़रीब जनता के लिए हर संभव मदद के लिए प्रयासरत रहती है, आम जनता की भावनाओं को समझते हुए प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन करती है। ग्राम पंचायत गोलियार शिविर में स्वामित्व योजना के तहत 6 खाताधारकों को पट्टे वितरित किए।
शिविर में सरपंच तीजो, वीडीयो घमूराम, पटवारी जितेन्द्र शर्मा, पूर्व सरपंच जेताराम, पूर्व सरपंच भीखाराम, सरपंच प्रतिनिधि मगाराम सहित सैकड़ों लाभार्थी भी मौजूद रहे। ग्राम पंचायत चौहटन आगौर शिविर में पेंशन के सत्यापन किए व मिट्टी के सैंपल लेकर किसानों को रिपोर्ट दी।
शिविर में सरपंच प्रतिनिधि सरूपाराम, वीडियो प्रेमाराम, पटवारी जसाराम, डिस्कॉम एईअन अमित छिपा, पीईईओ संगीता जोशी, पीएचइडी जेईएन सौरभ, कृषि अधिकारी भंवरलाल, नरेश विराट, बीरबल बिश्नोई, लेखराज सोनी, भागीरथ, ठाकराराम, पूर्व सरपंच आकोड़ा सवाई सिंह, एलडीसी खेताराम गर्ग सहित सैकड़ो लाभार्थी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल