
Dantrai। कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास स्थित पुरोहित रिदुआ चामुंडा माताजी मंदिर मे डेढ़ माह के बाद एक बार पुनः मंदिर के ताले तोड़कर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुजारी प्रकाशदास वैष्णव ने बताया है कि रविवार शाम को हर रोज की तरह मंदिर में पूजा कर मंदिर का ताला लगाकर अपने घर गया था। सोमवार को सुबह 6 बजे जब पूजा करने आया तब मंदिर के ताले टूटे हुए एवं सामान बिखरा हुआ मिला। जिस पर पुजारी ने समाज के लोगों को मंदिर में चोरी होने कि सूचना दी।
समाज के लोगों ने चोरी की वारदात की सूचना रेवदर पुलिस थानाधिकारी सीताराम पंवार को दी सूचना। सुचना के बाद भरतकुमार एएसआई ,कांस्टेबल हरिसिंह एवं हुकमाराम ने पहुंचकर मौका मुआयना किया। मंदिर के व्यवस्थापक भबुतमल पुरोहित ने बताया है कि मंदिर में चोरों ने 1 ग्राम गोल्ड एंव सिल्वर के गहने चोरी हुए जिसकी कीमत करीब 25 हजार रूपये बताई गई है। चोरों ने पास में स्थित घांसी समाज खीमत माता मंदिर के चोरों ने ताले तोड़े है। डेढ़ माह के बाद दोनों मंदिरों में दुबारा चोरी की वारदात होने से पुरोहित समाज एवं घांसी समाज के लोगों में रोष प्राप्त है। समाज के लोगों ने पुलिस से चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की गई है।
रिपोर्ट – लेहरचंद पुरोहित दांतराई