
Pali। रविवार रात मोहर्रम का कवरेज कर घर लौट रहे एक स्थानीय पत्रकार को अज्ञात कार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि पत्रकार कई फीट दूर तक फिसल गया। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। यह पूरी वारदात नहर चौराहा के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
कवरेज से लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार इंडिया न्यूज़ पाली के संवाददाता पन्नालाल चौहान 6 जुलाई की रात करीब 9:30 बजे जंगीवाड़ा क्षेत्र से मोहर्रम की रिपोर्टिंग कर लौट रहे थे। जैसे ही वे शिवाजी सर्कल, नहर चौराहा के पास पहुंचे, पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक अज्ञात कार ने उन्हें ज़ोरदार टक्कर मार दी।
स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया
टक्कर लगते ही पन्नालाल चौहान अचेत होकर सड़क पर गिर पड़े। सिर, आंख, कंधे और हाथों में गंभीर चोटें आईं। राहगीरों और स्थानीय नागरिकों ने तुरंत उन्हें बांगड़ अस्पताल पहुंचाया, जहां दो दिन तक उनका इलाज चला। चिकित्सकों ने उन्हें समय रहते अस्पताल पहुंचाना महत्वपूर्ण बताया।
सीसीटीवी फुटेज बना जांच का आधार
दुर्घटना स्थल के पास लगे ‘अभय कमान’ के कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हुई है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि पत्रकार को जोरदार टक्कर मारने के बाद कार बिना रुके वहां से भाग गई। फुटेज के आधार पर कोतवाली थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट दर्ज, जल्द होगी कार्रवाई
घायल पत्रकार के होश में आने और प्राथमिक इलाज के बाद 8 जुलाई को कोतवाली थाने में अज्ञात कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे अन्य कैमरों की भी जांच शुरू कर दी है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।
रिपोर्ट – रविन्द्र सोनी