
भीलवाडा। हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी अक्षय सेवा संस्था द्वारा महात्मा गांधी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. अरुण गौड़ सर की प्रेरणा से हॉस्पिटल परिसर में जल सेवा की अनूठी पहल की है। संस्था द्वारा प्रचंड गर्मी के चलते OPD ब्लॉक में कतार में खड़े मरीज़ों एवं परिजनों को वही पर जाकर लोटे, गिलास द्वारा पानी पिलाने का बिडा उठाया है। इस कार्य का शुभारंभ मंगलवार (27 मई, 2025) को चिकित्सा अधीक्षक अरुण गौड़ सर द्वारा किया। इस दौरान डॉ वीरेंद्र, डॉ कपिल शर्मा, डॉ दिनेश बैरवा, डॉ ओंपी शर्मा भी उपस्थित थे।
अक्षय सेवा संस्था के अध्यक्ष पवन नागोरी ने बताया कि संस्था द्वारा लोटे, गिलास द्वारा क़तार में खड़े रोगी एवं परिजनों को घूम घूम कर पानी पिलाया जाएगा। इस कार्य के लिये संस्था द्वारा दो महिला कर्मी अनुबंध पर लिये है। यह कार्य जुलाई माह के अंत तक चलाया जाएगा। इस अवसर पर संस्था के मुख्य संरक्षक चंद्र देव आर्य, सचिव सुनील व्यास, कोषाध्यक्ष दिनेश तिवाड़ी, नर्सिंग अधीक्षक दुर्गा लाल मीणा, उप नर्सिंग अधीक्षक राज कुमार शर्मा, महिला प्रकोष्ठ कि उपाध्यक्ष अनीता चौधरी, वीना फ़िलिप, निलेश शर्मा, मनीषा बाकलीवाल मनीष भट्ट, रामजस चौधरी सहित क़ई कर्मचारी उपास्थित थे।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल