भीलवाड़ा (Bhilwara) भूत बावजी सेवा संस्थान संजय कॉलोनी की एक महत्वपूर्ण बैठक भूत बावजी धार्मिक स्थल पर आयोजित हुई। इस बैठक में भूत बावजी क्षेत्र की विकास और नवीनीकरण योजनाओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया, ताकि जनता को इसका सीधा लाभ मिल सके। बैठक का मुख्य आकर्षण भूत बावजी सेवा संस्थान की नई कार्यकारिणी की घोषणा रही। जिसमें संरक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा, आरपी मीणा, गिलाराम माली, अर्जुन सिंह राठौड़, भोपाल गुर्जर, ओ.पी. आचार्य, चन्द्रशेखर जोशी, देवेन्द्र सिंह गोगावत, वरिष्ठजन प्रमुख गौरी शंकर, भगवती जयसवाल, देवी लाल नील, सतेंद्र यादव, अध्यक्ष गौतम जैन, कोषाध्यक्ष सुभाष चन्द्र भंडारी, सचिव रतीरंजन शर्मा, संगठन महामंत्री विकी बागरेचा, संगठन प्रमुख दुर्गा लाल जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गगन प्रकाश सेन, श्याम सुन्दर तोषनीवाल, उपाध्यक्ष सुरेश जोशी, गणपत सिंह खंगारोत, दिनेश अरोड़ा, सत्यनारायण समदानी, सुनील कोठारी, दीपक लंकेश पाराशर, मंत्री सत्यनारायण पंचोली, हंसराज जैन, श्याम बाहरिया, रमेश चन्द्र तोषनीवाल, घीसू जागेटिया, संगठन कार्यक्रम प्रमुख संयोजक नारायण सोडानी, संगठन कार्यक्रम प्रमुख सह-संयोजक वैभव झंवर, कार्यालय प्रमुख महेश पंचोली, विधि विधान पंडित पं. गोविंद शर्मा, प्रवक्ता योगेश माली, कार्यकारिणी सदस्य कन्हैया लाल जायसवाल, पीयूष जोशी, अंकित गुर्जर, ललित जैन, अनिल भंडारी, तेजमल शर्मा (कालू भैया), सुरेश चौहान की नियुक्ति की गई। अंत में संस्थान के अध्यक्ष गौतम जैन ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को निष्ठा और समर्पण के साथ काम करने और संगठन को मजबूत बनाने का निर्देश दिया।
Bhilwara : भूत बावजी सेवा संस्थान संजय कॉलोनी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित
Jagruk Times is a popular Hindi newspaper and now you can find us online at Jagruktimes.co.in, we share news covering topics like latest news, politics, business, sports, entertainment, lifestyle etc. Our team of good reporters is here to keep you informed and positive. Explore the news with us! #JagrukTimes #HindiNews #Jagruktimes.co.in
Leave a Comment