
सोजत रोड (Sojat Road) कस्बे और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार (27 मई, 2025) को शनि जयंती और अमावस्या के अवसर पर शनि मंदिरों में भक्तों ने शनि देव की पूजा-अर्चना की। श्रद्धालुओं ने तेला अभिषेक कर शनि देव से खुशहाली की कामना की। कस्बे के तिलक मार्ग स्थित शनि मंदिर में शनि भक्त मित्र मंडल और ग्रामवासियों के तत्वावधान में ‘एक शाम शनि देव के नाम’ थीम पर विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे श्रोता नाचने और गाने को मजबूर हो गए।
शनि मंदिर के मुख्य पुजारी मुन्ना लाल जोशी के सानिध्य में विशेष पूजा-अर्चना तथा धार्मिक आयोजन हुआ। शनि जयंती और अमावस्या के अवसर पर मंदिर में महिलाओं और पुरुषों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। इस अवसर पर शनि भक्तों ने क्षेत्र में अच्छी वर्षा की कामना की। भजन संध्या में आए अतिथियों का शनि मंदिर के मुख्य पुजारी मुन्ना महाराज के सानिध्य में साफा और माला पहनाकर स्वागत किया गया व बाहर से आए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर समस्त शनि भक्त मित्र मंडल व ग्राम वासी मौजूद थे।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार