लोकसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र मे जागरूक मतदाताओं मे उत्साह देखने को मिला। सादड़ी कस्बे मे स्काउट गाइड के विद्यार्थियों ने भी मतदान स्थल पर व्यवस्था बनाने मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। बता दे कि स्काउट गाइड के विद्यार्थी बुजुर्ग मतदाताओं ओर विकलांग मतदाताओं को व्हिल चेयर पर बिठा कर मतदान स्थल तक पहुचा कर सफलतम मतदान करवा रहे हे।
कस्बे मे पुलिस प्रसाशन की ओर से सुरक्षा की दृष्ठी से पुख्ता इंतजाम किए गए है। साथ ही नगर पालिका प्रसाशन की ओर से भी भीषण गर्मी मे पिने के पानी के साथ धुप से बचने के लिए हर बूथ पर टेंट की व्यवस्था कर मतदाताओं साहित् ड्यूटी पर तैनात प्रसाशन को राहत प्रदान करी है।
बता दे कि आज शुक्रवार (26 अप्रैल) को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोट डाला जा रहा है। 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग हो रही है। वोटिंग सुबह 7 शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। पोलिंग बूथों पर वोटर्स की लंबी कतारें देखी जा रही है। आज राजस्थान की 13 सीटों पर भी मतदान हो रहा है। 19 अप्रैल को पहले चरण के तहत वोटिंग हुई थी।