
अंबाला (Ambala) शस्त्र सेनाओं की सर्वोच्च कमांडर, राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ने बुधवार को अंबाला वायु सेना स्टेशन पर भारतीय वायु सेना के राफेल विमान में उड़ान भरी। प्रेस सूचना ब्यूरो दिल्ली द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इसके साथ ही, वह दो लड़ाकू विमानों में उड़ान भरने वाली पहली भारतीय राष्ट्रपति बन गईं, जिनमें से पहला विमान 2023 में सुखोई-30 एमकेआई होगा। समुद्र तल से 15 हजार फीट की ऊँचाई पर, लगभग 7सौ किलोमीटर प्रति घंटे की गति से, 30 मिनट में लगभग 2सौ किलोमीटर की दूरी तय की। विमान को 17 स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर, ग्रुप कैप्टन अमित गेहानी ने उड़ाया। उन्होंने आगंतुक पुस्तिका में लिखा, “शक्तिशाली राफेल विमान की इस पहली उड़ान ने मुझमें देश की रक्षा क्षमताओं के प्रति गर्व की नई भावना पैदा कर दी है।”
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
