
राजसमंद (Rajsamand) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, जिला राजसमंद द्वारा 6 दिसंबर को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर पूरे जिले की विभिन्न इकाइयों में “सामाजिक समरसता दिवस” के रूप में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।जिला संयोजक गोपाल कुमावत ने बताया कि बाबा साहेब शिक्षा को समाजिक उत्थान का सबसे महत्वपूर्ण माध्यम मानते थे। उनका विचार था कि शिक्षा के माध्यम से प्रत्येक वर्ग को समान अवसर मिल सके। इसी भावना के सम्मान में विद्यार्थी परिषद प्रतिवर्ष 6 दिसंबर को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाती है।जिले की सभी इकाइयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें प्रमुख रूप से—काकरोली नगर इकाई : बालकृष्ण विद्यालय में संगोष्ठी का आयोजनराजनगर इकाई : भीमराव अंबेडकर सर्किल पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण व श्रद्धांजलिकुंभलगढ़ इकाई : प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा सामग्री वितरणखमनोर इकाई : राजकीय महाविद्यालय में खेल प्रतियोगितानाथद्वारा इकाई : सुखाड़िया नगर स्थित अंबेडकर सर्किल पर माल्यार्पण व श्रद्धांजलिदेवगढ़ इकाई : राजकीय महाविद्यालय में संगोष्ठीआमेट इकाई : राजकीय महाविद्यालय में निबंध प्रतियोगिताइस अवसर पर सभी इकाइयों में विद्यार्थियों एवं कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन, उनके संविधान निर्माण में योगदान तथा सामाजिक समरसता के सिद्धांतों पर विस्तार से चर्चा की।जिला संयोजक ने बताया कि अगले सात दिनों तक भी जिले की प्रत्येक इकाई में समरसता सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न रचनात्मक एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
