दिल्ली के बाद जयपुर के कई बड़े प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ा देने की धमकी दी गई है। इन धमकियों के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि यह धमकी ईमेल के जरिये दी गई है। धमकी 6 से ज्यादा प्राइवेट स्कूलों को दी गई है। इनमें जयश्री पेड़ीवाल, सेंट जेवियर्स, सेंट मदर टेरेसा, और माहेश्वरी स्कूल शामिल हैं।
जिन स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले हैं। वहां पुलिस की टीम बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड लेकर स्कूलों में पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। बता दे कि स्कूलों को बम से उड़ा देने की धमकी भरे ईमेल एक साथ किये गए है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमकी भरा ईमेल प्राइवेट स्कूलों के संचालकों के आधिकारिक ईमेल पर मिला है। धमकी भरा ईमेल सोमवार (13 मई) को करीब सुबह 4 बजे किया गया था। सुबह 7-8 के बीच जब स्कूलें खुली और प्रशासन की ओर से ईमेल चेक किया गया। तो धमकी के बारे में जानकारी मिली।
स्कूलों के प्रबंधकों की तरफ से तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। वही, कुछ स्कूल संचालकों ने तत्काल छुट्टी कर दी। पुलिस, डॉग स्क्वॉयड और बम निरोधक दस्ता स्कूलों में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। बता दे कि 13 मई को जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट की 17वीं बरसी है। इस बरसी के मौके पर यह स्कूलों में बम धमाकों की धमकी दी गई है। फिलहाल पुलिस धमकी देने वालों का पता लगा रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जयपुर एयरपोर्ट को उड़ा देने की धमकी ईमेल के जरिये दी गई है। धमकी के बाद एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मी, पुलिस, बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) सक्रीय हो गए है। यह लगातार 5वीं बार जयपुर एयरपोर्ट को धमकी भरा मेल मिला है।
जानकारी के मुताबिक, इससे पहले दिल्ली के कई नामी स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। स्कूलों को खाली कराया गया था। हालांकि, किसी भी स्कूल में बम नहीं मिला था।
जयपुर में हुए 8 जगह थे बम धमाके
आज ही के दिन 13 मई 2008 को जयपुर के परकोटे में सिलसिलेवार तरीके से आतंकियों ने 8 जगहों पर बम धमाके किए थे। इन धमाकों में 71 लोगों की जान चली गई थी, जबकि 181 घायल हुए थे। कोर्ट ने बम धमाकों के दोषियों को 20 दिसंबर 2019 को फांसी की सजा सुनाई थी। हालांकि, 29 मार्च 2023 को राजस्थान हाईकोर्ट ने सभी दोषियों को बरी कर दिया था।