
Bhilwara। जेएसजी भीलवाड़ा मेन व संगिनी जेएसजी सदस्य खिलाड़ियों के बीच एलटूसी कॉलेज स्थित किक्रेट बॉक्स मैं खेले गए प्रथम बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता के फ़ाइनल मुक़ाबले में पुरुष वर्ग की आदिनाथ इलेवन ने पार्श्वनाथ इलेवन को वही महिला वर्ग में पदमावती इलेवन ने चंदनबाला इलेवन को हराकर ख़िताब पर क़ब्ज़ा कर लिया। ग्रुप के अध्यक्ष प्रदीप सांखला व सचिव अनिल चौधरी ने बताया कि पुरूष वर्ग के मैच में आदिनाथ इलेवन ने टॉस जीतकर कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 10 आवर के मैच में 9 विकेट के नुक़सान पर 122 रन बनाये जिसमें मोहित भंडारी ने 38 रन ,अर्चित जैन ने 33 रन, दर्श बाफना ने 29 रन व पुनित मेहता ने 14 रन बनाकर पार्श्वनाथ 11 को मैच जीतने के लिये 123 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए पार्श्वनाथ 11 के सभी खिलाड़ी 101 रन बनाकर पवेलियन लौटे गये। अनिल चौधरी ने 23 रन, विकास सेठिया ने 21 रन व गौतम मेहता ने 20 रन का योगदान दिया।
आदिनाथ इलेवन की ओर से दर्श बाफना नें 3 विकेट व मोहित भंडारी ने 2 विकेट व शौकिन डागा ने 1 विकेट लेकर अपनी टीम आदिनाथ को जीता कर ट्राफ़ी अपने नाम कर ली। संगिनी की सचिव प्रमिला गोखरू ने बताया कि महिला सदस्यों के बीच रोचक मुक़ाबले में पदमावती इलेवन ने चंदनबाला इलेवन को हराकर प्रथम बोक्स क्रिकेट का ख़िताब हासिल कियज्ञं चंदनबाला टीम की खिलाड़ियों ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुये 7 ओवर में 46 रन बनाये। जिसमें निर्मला डोसी ने 25 रन का योगदान टीम को दिया। अर्निका गांधी व सपना मेहता ने 2-2 विकेट चटकाए। जवाब में 47 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पद्मावती टीम ने अंतिम गेंद पर रन लेकर मैच की विजयी बन गई। इशिका सुरिया ने 16 रन व रीतिका पाटनी ने 8 रन अपनी टीम के लिए बनाए। चेतना चपलोत व तन्वी सेठिया ने एक-एक विकेट हासिल किए।
संस्थापक अध्यक्ष राजेन्द्र गोखरू व संगिनी अध्यक्ष पुष्पा गोखरू ने इस दौरान उपस्थित खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि खेल एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा समाज व संगठन के सदस्यों के बीच मैत्रीपूर्ण व्यवहार तथा एक दूसरे के प्रति सम्मान का भाव निर्माण होता है। खेल आपसी भाईचारा व एक दूसरे को समझने का माध्यम है। महिलाओं में खेलों से आत्मविश्वास बढ़ता है। ग्रुप के मनीष बम्ब ने बताया कि पुरुष वर्ग में मोहित भंडारी को मैन ऑफ द सीरिज, रोबिन मेहता को बेस्ट बल्लेबाज़ व दर्श बाफना को बेस्ट बॉलर की ट्रॉफ़ी से व महिला टीम में अर्पिता गांधी को वुमन ऑफ दी सीरीज़, निर्मला डोसी को बेस्ट बल्लेबाज़ व मिनाक्षी डागा को बेस्ट बॉलर के लिये पुरस्कार प्रदान किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रतियोगिता के संयोजक विकास मेहता व पुनीत मेहता व सोनल मेहता ने किया। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिये उपाध्यक्ष महावीर मेहता, कोषाध्यक्ष बलवीर डागलिया, निर्मल ख़ज़ांची अनिल चौधरी अभय सिंह बाफना, सुनीत नैनावटी, प्रकाश कोठारी, डॉ. अनिल कोठारी, ओम चीपड़, संजय छाबड़ा, सुभाष बाफना कमलेश चीपड, ललित डोसी, सुनिल मेहता, निर्भीक गांधी, अभिषेक ख़ज़ांची, मनीषा ख़ज़ांची, शकुंतला सांखला, किरण मेहता, नीलम डागलिया, रजनी डोसी, ममता खटोड़, सरिता पाटनी, संगीता मेहता, जूली सुर्या, प्रीती बोहरा, दीपा जैन, सीमा बाफना सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल