
भीलवाड़ा। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जयपुर एस सेगांथिर मंगलवार (11 मार्च, 2025) को एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के साथ आला अधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। पुलिस महानिदेशक सेगांथिर ने पुलिस लाइन में आयोजित लाइव डेमो का भी निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने उपद्रव नियंत्रण के साथ कालिका पेट्रोलिंग टीम ने लड़कियों से छेड़छाड करने वाले आरोपियों पर कार्यवाही करने के दृश्य प्रदर्शित किए। जिसकी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने सराहना भी की। पुलिस महानिदेशक सेगांथिर सीओ ऑफिस और थाने का वार्षिक निरीक्षण करने के साथ ही अधिकारियों की क्राइम बैठक भी लेगें।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस सेगांथिर ने कहा कि साइबर क्राइम और अपराधिक घटनाओं पर रोकथाम के लिए राजस्थान पुलिस पूरी तरह तैयार है और इस प्रभावी कार्यवाही भी की जा रही है। साइबर क्राइम पर रोकथाम के लिए हर जिले में पुलिसकर्मियों को जयपुर और जोधपुर में विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके साथ हर जिले में आधुनिक उपकरण भी उपलब्ध करवाये जा रहे है। साइबर क्राइम में नए-नए तरीके और टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है तो उसमें लगातार अपडेट रहना पड़ता है। जिससे की अपराधियों पर प्रभावी ढंग से कार्रवाई की जा सकें।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल