टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। 36 वर्षीय एक्ट्रेस को थर्ड स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर हुआ है और उनका इलाज शुरू हो गया है। हिना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट किया है और फैंस से गोपनीयता की मांग की है।
हिना खान ने लिखा पोस्ट
हिना खान अपने पोस्ट में लिखा, “सभी को नमस्कार, हाल ही में आई अफवाह को संबोधित करने के लिए, मैं सभी हिनाहोलिक्स और उन सभी लोगों के साथ कुछ जरुरी न्यूज शेयर करना चाहती हूं ,जो मुझे प्यार करते हैं और मेरी परवाह करते हैं। मुझे स्टेज थ्री का ब्रेस्ट कैंसर है। इसके बावजूद, मैं सभी को आश्वस्त करना चाहती हूं कि मैं ठीक हूं। मैं मजबूत, दृढ़ निश्चयी हूं और इस बीमारी पर काबू पाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं।”
हिना खान आगे लिखा, ”मेरा इलाज शुरू हो चुका है और मैं इससे और भी मजबूत होकर उभरने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए तैयार हूं। मैं अपने फैंस से इस समय में प्राइवेसी और सम्मान की मांग कर रही हूं। मैं आपके प्यार की सराहना करती हूं। मैं अपने परिवार और करीबियों के साथ पॉजिटिव रहूंगी। मैं इस चुनौती को पार कर लूंगी और पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगी। प्लीज अपनी प्रार्थनाएं, दुआ और प्यार भेजते रहें।”
क्या है ब्रेस्ट कैंसर?
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के अनुसार, एक ऐसी बीमारी है, जिसमें असामान्य ब्रेस्ट सेल्स कंट्रोल से बाहर हो जाती हैं और ट्यूमर का रूप ले लेती हैं। अगर लंबे टाइम तक इस पर ध्यान नहीं देते हैं तो यह ट्यूमर पूरे शरीर में फैल सकता है और जानलेवा हो सकता है। यह कैंसर सेल्स मिल्क डक्ट्स और/या ब्रेस्ट के दूध बनाने वाले लोबूल के अंदर विकसित होते हैं। इसे ब्रेस्ट कैंसर के नाम से भी जाना जाता है। WHO के मुताबिक, साल 2022 में दुनिया भर में ब्रेस्ट कैंसर के कारण 670,000 मौतें हुईं। 2022 में 185 में से 157 देशों में महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर सबसे आम कैंसर था।
ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण
ब्रेस्ट में नई गांठ
निप्पल से खून आना
ब्रेस्ट की स्किन में लालिमा आना
ब्रेस्ट के किसी भाग का मोटा होना
ब्रेस्ट में जलन होना
निप्पल का अंदर की ओर होना
निप्पल एरिया में दर्द होना