बॉलीवुड एक्टर गोविंदा शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल हो गए है। गुरुवार (28 मार्च, 2024) को गोविंदा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में पार्टी ज्वॉइन किया। इस दौरान सीएम शिंदे के साथ नीलम गोरे और मिलिंद देवड़ा भी मौजूद थे।
#WATCH मुंबई: अभिनेता गोविंदा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंद की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हुए। pic.twitter.com/ZakyArwF8Y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2024
माना जा रहा है कि शिवसेना गोविंदा को मुंबई की नॉर्थ-वेस्ट लोकसभा सीट से टिकट दे सकती है। गोविंदा की पॉलिटिक्स में प्रवेश के कयास कल तब से लगाए जाने लगे थे जब उन्होंने शिवसेना शिंदे गुट के नेता कृष्णा हेगड़े से मुलाकात की थी।
शिवसेना जॉइन करने के बाद गोविंदा ने कहा कि मुझे जो काम मिलेगा वो काम मैं ईमानदारी से करूंगा। मैं 2004 से 2009 तक राजनीति में था और वह 14वीं लोकसभा थी। यह अद्भुत संयोग है कि अब 14 साल बाद आज मैं फिर से राजनीति में आया हूं। मुझ पर जो विश्वास किया गया है, मैं उसे पूरी तरह से निभाऊंगा।
बता दे कि ये पहली बार नहीं है जब गोविंदा लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले उन्होंने 2004 में कांग्रेस के टिकट पर मुंबई नॉर्थ से लोकसभा चुनाव लड़ा था। गोविंदा ने बीजेपी के राम नाइक को भारी मतों से हराया था। गोविंदा 2004 से 2009 तक सांसद रहे।