बॉलीवुड एक्टर और शिवसेना नेता गोविंदा (Govinda) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। एक्टर को गोली लग गई है। बताया जा रहा है कि घटना मंगलवार सुबह 4:45 बजे हुई। जब गोविंदा बाहर जाने की तैयारी कर रहे थे और अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर की सफाई कर रहे थे। तब बंदूक उनके हाथ से फिसलकर गिर गई और गोली चल गई थी। गोली गोविंदा के पैर में लगी है।
जानकारी के अनुसार, गोविंदा को मुंबई के क्रिटिकेयर अस्पताल के इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में भर्ती कराया गया है। गोविंदा के मैनेजर ने बताया कि गोली निकाल दी गई है और गोविंदा अब खतरे से बाहर है। वही, घटना के बाद पुलिस पुलिस ने गोविंदा के घर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी और उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर को जब्त कर लिया है। सूत्रों ने बताया कि गोविंदा कोलकाता में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाने वाले थे।
बता दे कि घटना के समय गोविंदा की पत्नी सुनीता आहुजा मुंबई में नहीं थीं। आहुजा ने बताया कि उन्हें बताया गया है कि गोविंदा अब ठीक हैं और खतरे से बाहर हैं। गोविंदा की बेटी फिलहाल अस्पताल में हैं।