बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन की तबियत बिगड़ गई है. उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां बिग बी की एंजियोप्लास्टी हुई है. हालांकि अभी उनकी हालत में सुधार बतायी जा रही है.
खबरों की माने तो अमिताभ बच्चन को आज तड़के सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी हुई. फिलहाल वह डॉक्टरों की निगरानी में है. वही अमिताभ ने आज दोपहर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्स पर ट्वीट कर लिखा, “in gratitude ever”.
T 4950 – in gratitude ever ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 15, 2024
बता दे कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उनके फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. बॉलीवुड के शहंशाह से मिलने के लिए उनके घर के बाहर फैंस का जमावड़ा लगा रहता है. कहा जाता है कि अमिताभ बच्चन भी हर रविवार को अपने घर जलसा के बाहर फैंस के साथ मुलाकात करते है.
अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर की पोस्ट
गुरुवार (14 मार्च 2024) को अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स अकाउंट पर फैंस से मुलाकात की वीडियो शेयर की थी। इसके साथ उन्होंने लिखा था कि ”शुभचिंतकों का प्यार, सदैव, मेरी देखभाल और कृतज्ञता हमेशा, मेरे ऊपर एक बहुत बड़ा विनम्र ऋण. ये प्यार एक ऐसा ऋण जिसे मैं 1982 से लेकर आज मार्च 2024 तक कभी नहीं चुका पाऊंगा. हर रविवार.”
T 4949 – the love of the well wishers , ever .. my care and gratitude ever .. a huge humble debt over me , this love .. a debt that I shall never be able to repay .. ❤️🚩🙏 ..
from 1982 to date March 2024 .. EVERY SUNDAY 🙏 pic.twitter.com/lDcDBm1jqw
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 14, 2024
एक अन्य पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने फैंस से मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते की थी. इसके साथ ही बिग बी ने लिखा था कि ‘हम्बल्ड बीयोंड.’
T 4949 (i) .. humbled beyond .. pic.twitter.com/qn3ZJbuGp8
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 14, 2024
अमिताभ ने बेटे अभिषेक संग मनाया था जश्न
बता दे, अमिताभ बच्चन ने हाल ही में बेटे अभिषेक बच्चन संग इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL 2024) में अपनी टीम का जश्न भी मनाया था. दरअसल, आईएसपीएल इनॉगरल एडिशन चल रहा है. 14 मार्च, 2024 को अमिताभ और अभिषेक की टीम माझी मुंबई ने चेन्नई सिंगम्स को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली थी. इसके बाद दोनों ने अपनी टीम संग जीत का सेलिब्रेशन मनाया था.
T 4945 – … and we FIGHT .. and we win today ..
well done Team Majhi Mumbai .. proud of the fact that you fought it and won decisively, convincingly .. Abhishek Dalhor 61 runs in 19 balls ..AMAZING ..
हम लड़े, और विजयी हुए । कल की हार कल थी, हो गई, उसे याद रखना चाहिए, उस से… pic.twitter.com/XgtmIVR12G
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 9, 2024
बिग बी की अपकमिंग फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन जल्द ही मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में नजर आएंगे. इस फिल्म में स्टार्स प्रभास और दीपिका पादुकोण भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगें. इससे पहले बिग बी टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन संग फिल्म ‘गणपत’ में नजर आए थे.
हरिवंश राय बच्चन के बेटे है अमिताभ बच्चन
बता दे कि अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर, 1942 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद (वर्तमान में प्रयागराज) में हुआ था. वे प्रसिद्ध हिंदी साहित्यकार हरिवंश राय बच्चन के बेटे हैं. अमिताभ की मां का नाम तेजी बच्चन है. अमिताभ, हरिवंश राय बच्चन के दो बेटों में सबसे बड़े हैं। उनके दूसरे बेटे का नाम अजिताभ बच्चन है. बता दे कि अमिताभ बच्चन ने फिल्मों में अपने कैरियर की शुरुआत ख्वाजा अहमद अब्बास के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सात हिन्दुस्तानी’ के की थी।