दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना ने मंगलवार (2 अप्रैल, 2024) को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बड़ा दावा किया। आतिशी ने कहा कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से पार्टी जॉइन करने का ऑफर मिला है। अगर वे बीजेपी में शामिल नहीं होती हैं तो उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ED) के द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया ईडी अब उनके साथ-साथ सौरभ भारद्वाज, राघव चड्ढा और दुर्गेश पाठक को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी मार्लेना ने कहा, ”बीजेपी ने मेरे एक बहुत व्यक्तिगत करीबी के माध्यम से मुझे बीजेपी ज्वाइन करने के लिए अप्रोच किया। मुझे कहा गया कि या तो मैं बीजेपी ज्वाइन कर लूं, अपना पॉलिटिकल करियर बचा लूं, अपना पॉलिटिकल करियर बढ़ा लूं और अगर बीजेपी नहीं ज्वाइन की तो एक महीने में ईडी द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
इसके साथ ही आतिशी ने कहा, ”बीजेपी ने ये उम्मीद की थी कि केजरीवाल जी की गिरफ्तारी के आम आदमी पार्टी टूट जाएगी। आम आदमी पार्टी की सभी सीनियर लीडरशिप जेल में है। लेकिन रामलीला मैदान की रैली के बाद अब बीजेपी को लगता है कि आम आदमी पार्टीके चार टॉप लीडर्स को गिरफ्तार करना काफी नहीं था। अब आने वाले समय में चार बड़े नेताओं को जेल में डाला जाएगा। मुझे, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और राघव चड्ढा को जेल में डाला जाएगा”
आतिशी ने कहा, ”मुझे बताया गया कि मेरे घर पर ईडी रेड होगी। ना सिर्फ मेरे घर में ईडी रेड होगी, मेरे परिवार वालों और रिश्तेदारों के घर ईडी रेड होगी। फिर सबको समन भेजे जाएंगे और समन के बाद हमें गिरफ्तार किया जाएगा। मैं आज इस मंच के माध्यम से बीजेपी को बताना चाहती हूं कि आपकी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। हम अरविंद केजरीवाल के सिपाही और भगत सिंह के चेले है। आखिरी सांस तक केजरीवाल के साथ खड़े होकर देश के लोगों की बेहतरी के लिए काम करते रहेंगे।”
बता दे कि सोमवार (1 अप्रैल, 2024) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई थी। कोर्ट ने केजरीवाल को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस समय वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। सुनवाई के दौरान ईडी ने कोर्ट को बताया कि पूछताछ में केजरीवाल ने आतिशी और सौरभ भारद्वाज का जिक्र किया। केजरीवाल ने कहा कि विजय नायर मुझे नहीं बल्कि आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करते थे।