
Posalia। जिला सिरोही के उपखण्ड शिवगंज के पोसालिया के निकटवर्ती चोटीला गांव के पास अरावली की हरी-भरी वादियों में बसे अति प्राचीन गौतम ऋषि महादेव मंदिर में श्रावण माह के तीसरे सोमवार को श्रद्धा, भक्ति और संस्कृति का अद्वितीय संगम देखने को मिला। सुबह से ही बड़ी संख्या में शिवभक्तों की भीड़ मंदिर की ओर उमड़ पड़ी। भक्तों ने लगभग साढ़े पांच सौ से अधिक सीढ़ियां चढ़कर मंदिर तक की यात्रा पूरी की। भक्तों ने शिव नाम के गगनभेदी जयकारों के साथ महादेव के दर्शन किए।
पंचमेवा से बनी आंगी बनी आकर्षण का केंद्र
इस वर्ष की विशेषता रही भगवान शिव की पंचमेवा से बनी आंगी, जिसे मंदिर सेवकों और भक्तों द्वारा लगभग 1 घंटे की मेहनत से तैयार किया गया। काजू, बादाम, अंजीर, मखाने, छुहारे से सजी इस श्रृंगार ने भगवान शिव को एक अद्भुत दिव्यता प्रदान की। आंगी को देखकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे और मोबाइल कैमरों में इस अलौकिक दृश्य को कैद करते नज़र आए। श्रद्धालु ‘हर हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के जयकारों के साथ भीगते हुए मंदिर तक पहुंचे। मंदिर परिसर भक्तिरस में सराबोर हो गया और पूरे दिन
हजारों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
सैकड़ो सीढ़ियों की चढ़ाई, बारिश में भी नहीं डगमगाया श्रद्धा का संकल्प करीब साढ़े पांच सौ से अधिक सीढ़ियां चढ़ते हुए श्रद्धालुओं ने भीगते हुए भगवान शिव के दर्शन किए। हल्की बारिश की फुहारों के बीच भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था। शिव नाम की गूंज और श्रद्धा की शक्ति ने मौसम की नमी को भक्ति की गर्मी में बदल दिया।
मंदिर परिसर बना आस्था का महासागर
पूरे दिन मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ दूरदराज से आए भोलेभक्तों ने भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया। मंदिर प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की भी सराहना की गई।
रिपोर्ट – चम्पा लाल माली