पिंडवाड़ा। माधव विश्वविद्यालय के मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय में शोध छात्रों की दो दिवसीय बैठक आयोजित की गई। 27 अगस्त से शुरू हुई बैठक का समापन 28 अगस्त को हुआ। इस बैठक में शोध कार्यो से सम्बन्धित 6 माह के शोध प्रबन्ध सम्बन्धित कार्य शोधार्थियों ने प्रस्तुत किये। शोधार्थियों ने अपने सम्बन्धित विषय पर व्याख्यान देकर प्रस्तुतिकरण दिया। इस बैठक में मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान के अधिष्ठाता डॉ. राणा प्रतापसिंह एवं समस्त संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में अधिष्ठाता डॉ. राणा प्रतापसिंह ने सभी शोधार्थियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर कहा कि सभी शोधार्थी अपने गाईड के सुपरविजन में बेहतर कार्य करें तथा उनसे सलाह लेते रहे। शोध कार्य में नये नये सामग्री उपयोग में लेवे एवं ज्वलंत समस्याओं को अपने शोध प्रबन्ध में शामिल करें। अर्थशास्त्र की डॉ. सुधा पाण्डे ने कहा कि शोधार्थी अपने शोध प्रबन्ध कार्य में वास्तविकता को ही शामिल करे इसलिए वह अपने सम्बन्धित विषय को लेकर उन क्षेत्रों में जाये और उन लोगों से बातचीत करे जिससे उनका शोध प्रबन्ध पूर्ण हो सके।
समाजशास्त्र के डॉ. महेन्द्रसिंह परमार ने बताया कि शोधार्थी अपने सम्बन्धित विषय को लेकर उस क्षैत्र में जाये और वहॉ की वास्तविकता का वर्णन अपने शोध प्रबन्ध कार्य में करें। शोधार्थी अपने विषय से सम्बन्धित लोगों से बातचीत करे और बातचीत के उन अंशो को अपने शोध प्रबन्ध कार्य में शामिल करें। इस मौके पर डॉ. देवेन्द्र मुझाल्दा, डॉ. रेणुका, डॉ. संजय परिहार, डॉ. कान्तिलाल यादव, डॉ. रूचि ठाकर, डॉ. प्रभा गौड, डॉ. अमृतलाल जिनगर, डॉ. अमरजीतकुमार व डॉ. रविन्द्र कुरूप प्राध्यापक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – विक्रम राजपुरोहित