
सोजत रोड (Sojat Road) भारतीय जनता पार्टी की विधायक शोभा चौहान (Shobha Chauhan) ने शुक्रवार को कस्बे में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भव्य रैली निकाली। यह रैली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू की गई जीएसटी व्यवस्था से व्यापारियों को होने वाले लाभ और सुधारात्मक कार्यों की जानकारी देने के उद्देश्य से आयोजित की गई। रैली के दौरान विधायक शोभा चौहान ने कार्यकर्ताओं और व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने व्यापारियों की सुविधा और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सदैव व्यापारी वर्ग और आमजन के हितों के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। कस्बे के महाराणा प्रताप चौराहे पर स्वागत हुआ और जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने विधायक शोभा चौहान का गर्मजोशी से अभिनंदन किया। रैली में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी ने यह साबित किया कि कस्बे में भाजपा का संगठन मजबूत और सक्रिय है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष भंवरलाल सेणचा, एडवोकेट जय सिंह सांखला दिलीप खाटेड, जय नारायण गहलोत, भूपेंद्र पाल सिंह, पूनम सिंह, शिवचंद दाधीच, अनिल कुमार व्यास, ओमप्रकाश मंडोरा, ज्ञानचंद उपाध्याय, भंवरलाल सिरवी , मुकेश, विनय शर्मा, भंवरलाल सैनी, लक्ष्मीकांत भाटी, जसवंत सिंह, रतन मेवाड़ा, कुशल गुंडेचा, मोहन सिह पंवार, पवन गहलोत, मनोज त्रिवेदी, लक्ष्मण सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार