
Pali। पाली जिले के रानी क्षेत्र स्थित भगवानपुरा निवासी रमेश जोगी की 9 माह की बेटी रितिका रविवार (6 जुलाई, 2025) की सुबह उस समय घायल हो गई जब उसे एक पालतू डॉग ने काट लिया। बच्ची को परिजन तत्काल उपचार के लिए पाली के बांगड़ अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज किया गया।
परिजनों ने बताया कि वे परिवार सहित चाचोड़ी गांव में स्थित रिश्तेदारी में बुआ सास कन्या देवी से मिलने पहुंचे थे। सुबह करीब आठ बजे घर में एक पालतू डॉग रोटी खा रहा था। इसी दौरान खेलते-खेलते रितिका उसके पास पहुंच गई। बताया जा रहा है कि बच्ची ने जैसे ही रोटी को छूने की कोशिश की, डॉग ने उसके चेहरे पर दो स्थानों पर काट लिया।
बच्ची के रोने की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे और किसी तरह डॉग को हटाया। तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल रितिका की हालत स्थिर बताई जा रही है। इस घटना ने पालतू जानवरों की निगरानी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर तब जब घर में छोटे बच्चे भी मौजूद हों। स्थानीय लोगों ने इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता जताई है।
रिपोर्ट – रविन्द्र सोनी