राजसमंद (Rajesamand) के पंचायत समिति ग्राम पंचायत मोरचा में कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा अवलोकन किया गया शिविर में पंचायती राज , राजस्व, चिकित्सा विभाग,कृषि अन्य सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे विधायक द्वारा ग्रामीणों का मौके पर ही समस्या सुनकर समाधान कराया गया समस्त विभाग के कार्मिक को निर्देश प्रदान कर पाबंद किया कि शिविर में उपस्थित ग्रामीण की हर समस्या का समाधान तुरंत किया जावे शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं चिकित्सा विभाग द्वारा विशेष योग्यजन सहायक उपकरण लाभार्थी शांतिलाल, को जन्म जात बीमारी मस्कुलर डिस्ट्रॉफी होने के कारण इलेक्ट्रिक व्हील चेयर एवं हजारी सिंह, को व्हीलचेयर मंगला पशु बीमा योजना के 2 लाभार्थीयो को पॉलिसी, टी . बी पोषण मित्र के तहत पोषण वितरण विधायक द्वारा किया गया शिविर में विधायक के साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष बब्बर सिंह चदाणा , प्रशासक फुली बाई, उपस्थित रहे ,शिविर प्रभारी बाबूलाल नारनोलिया, तहसीलदार ,मस्तराम मीणा, बी सी एम ओ,समाज कल्याण विभाग छगन लाल ,सहायक विकास अधिकारी ख्याली लाल ,ग्राम विकास अधिकारी रमेश चंद्र गर्ग, एवं सभी विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
