
Bhilwara। बढ़ते प्रदूषण से पर्यावरण को बचाने में पेड़ महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे न केवल वायु को शुद्ध करते हैं, बल्कि मिट्टी और जल को भी प्रदूषित होने से बचाते हैं। यह बात एक पेड़ मां के नाम महा अभियान का किया शुभारंभ करते हुए ईटमारिया ग्राम पंचायत प्रशासक राधा राजू गाडरी ने कही।
प्रशासक राधा राजू गाडरी ने बताया की पोधरोपण अभियान के तहत आज 100 पोधे लगाये गये। तथा भामाशाहों व विधालय प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर उनके संरक्षण की जिम्मेदारी की शपथ दिलाई। तथा सभी सार्वजनिक, खेल मैदान, श्मशान घाट, धार्मिक स्थलों पर अधिक से अधिक पौधरोपण करने हेतु सभी राजकीय कार्यालय स्टाफगण को निर्देशित किया। पौधरोपण अभियान के अन्तर्गत ग्राम पंचायत क्षेत्र में कुल 7100 पौधे लगाएंगे।
महाअभियान के शुभारंभ पर प्रशासक राधा देवी गाडरी के साथ ही किसान नेता राजू गाडरी, आयुर्वेद प्रभारी डॉक्टर मुक्ता प्रभा, योग प्रशिक्षिका रबिया बानू, ग्राम विकास अधिकारी शंकर लाल मीणा, सहायक सचिव देवीलाल बैरवा, कार्यवाहक प्रधानाध्यापक विमल कुमार कोली, कृष्णा चैचाणी, सहकारी समिति व्यवस्थापक रामप्रसाद बलाई, सहायक नासिर मोहम्मद सहित स्टाफगण मौजूद रहे।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल