पाली शहर (Pali City) के कोतवाली थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग (Excise Department) की टीम ने अवैध रूप से जमा की गई बड़ी मात्रा में शराब बरामद की है। यह कार्रवाई जिला आबकारी अधिकारी मनोज कुमार और सहायक आबकारी अधिकारी विकास कुमार के निर्देशन में की गई। टीम ने सुमेरपुर रोड स्थित केशव नगर निवासी आलोक कुमार दवे के मकान के पीछे बने हिस्से में छापा मारकर कुल 55 पेटी बीयर और 24 बोतल बकार्डी शराब जब्त की है।
बरामद की गई शराब विभिन्न ब्रांड की है और पूरी तरह से राजस्थान निर्मित है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह शराब अवैध रूप से संग्रहित की गई थी और इसकी कोई वैध लाइसेंसिंग या परिवहन दस्तावेज मौके पर उपलब्ध नहीं थे।
पाली आबकारी थाना एस एच ओ रिड़मल सिंह राठौड़ ने बताया कि मामले में आरोपियों की पहचान और भूमिका की जांच की जा रही है। आलोक कुमार दवे के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की भी पड़ताल की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी संभव है, जिससे यह स्पष्ट हो सकेगा कि शराब कहां से लाई गई थी और किन स्थानों पर इसकी आपूर्ति की जा रही थी।
उन्होंने यह भी कहा कि जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान को और तेज किया जाएगा। पाली के अन्य संभावित ठिकानों पर भी दबिश दी जाएगी और ऐसे कारोबार में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और आमजन ने इस पहल का स्वागत किया है। विभाग का कहना है कि भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयों को नियमित रूप से अंजाम दिया जाएगा ताकि अवैध शराब तस्करी पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके।
रिपोर्ट – रविन्द्र सोनी