रानीवाड़ा से रविवार को आदर्श विद्या मन्दिर विद्यालय के बच्चों का दल अयोध्या राम मन्दिर दर्शन के लिए रवना हुआ है। बच्चों के दल को आशादेवी अशेककुमार अग्रवाल द्वारा अयोध्या भगवान राम के दर्शन के लिए ले जाया गया है। अशोककुमार अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष रानीवाड़ा से बच्चों को राम मन्दिर ले जाकर भगवान राम के दर्शन करवाकर सौभाग्य हासिल करने के लिए वो आगे आकर कार्य कर रहे हैं।
बता दें कि बच्चों के दल को राम मन्दिर ले जाने से पहले रानीवाड़ा में विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा शहर के गरबा चौक होते हुए मुख्य मार्गों से निकाली गई। इस दौरान लोगों ने फूल बरसाकर शोभायात्रा का स्वागत किया। इस दौरान डा. किशन जोशी, छैलसिंह सोलंकी, भूपसिंह डाभी, गिरीश अग्रवाल सहित लोग उपस्थित रहे।