
Sirohi। फोरलेन के बाहरीघाटा हनुमान मंदिर एवं बालदा के बीच रविवार रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से मादा पैंथर की हुई दर्दनाक मौत हो गई। लोगों ने पैंथर सडक़ पर मरा देखकर वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर मंडल वन अधिकारी मृदलासिंह ने टीम को मौके पर भेजा तथा शव को नर्सरी ले गए। रेंजर रतनसिंह भाटी ने बताया कि प्रथमदृष्टिया मादा पैंथर के सर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई थी। वाहनों की टक्कर से वन्यजीवों की मौत का मामला पहली बार नहीं हुआ है। पहले भी कई बार इस प्रकार के मामले सामने आते रहे हैं।जिसमें इसी प्रकार के वन्यजीवों की मौत हुई है।
पहले भी हो चुके हैं हादसे
11 माह पूर्व सितम्बर माह में फोरलेन के लॉ कॉलेज के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक लेपर्ड की मौत हो गई थी। इसी तरह वर्ष 2023 में बाहरीघाटा हनुमान मंदिर और सिरोह कट के बीच भी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से लेपर्ड की मौत हो गई थी। इससे पहले आम्बेश्वर धाम के पास जनवरी 2017 में फोरलेन पार कर रहे नर भालू की वाहन सेे टक्कर से मौत हुई थी। रात के समय में ये भोजन एवं पानी की तलाश से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते है।
रिपोर्ट – महेश परबत गोस्वामी