बाड़मेर जिले (Barmer District) में सोमवार सुबह जालीपा सैन्य छावनी क्षेत्र में हरियालो राजस्थान के तहत 76वां जिला स्तरीय वन महोत्सव आयोजित किया गया। उप वन संरक्षक सविता दहिया ने बताया कि इस अभियान के तहत सैन्य इलाके में 15 हजार पौधे लगाए जा रहे हैं जो ना सिर्फ हरियाली बढ़ाएंगे, बल्कि क्षेत्र के तापमान और मिट्टी के कटाव को भी नियंत्रित करेंगे। इसमें 1500 से ज्यादा सेना के जवान, जन प्रतिनिधिगण, विभागीय अधिकारी, बीएसएफ, वायु सेना, एनसीसी कैडेट और स्कूली छात्र शामिल हुए।
आर्मी केंट जालीपा में 25 एकड़ जमीन पर नीम, करंज, गुलमोहर, शीशम, जाल, गुलाब सहित विभिन्न किस्मों के 15 हजार से अधिक पौधे लगाए गए है। इस अवसर पर जालीपा मिलिट्री स्टेशन के स्टेशन कमांडर, जिला कलेक्टर टीना डाबी, वन सरंक्षक जी के शर्मा, विधायक आदुराम मेघवाल, समाजसेवी और भाजपा जिलाध्यक्ष अनंतराम बिश्नोई, दीपक कड़वासरा, उप वन सरंक्षक सविता दईया समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल