बाड़मेर ग्रामीण थाने के हेड कॉस्टेबल गिरधारीराम ने बताया- महिला के बेटे ने रिपोर्ट दी, बिशाला आगौर निवासी केकु देवी (70) पत्नी सवाईराम रविवार शाम को घर के पास खेत में बने टांके पर पानी निकालने के लिए गई थी। इस दौरान पैर फिसलने से केकूदेवी का पैर फिसल गया।
काफी देर तक घर पर नहीं आने पर इधर-उधर ढूंढा। पड़ोस में भी तलाश की। जब टांके की तरफ गए तो वहां पर जूते देखकर टांके में देखा तो केकूदेवी अंदर डूबी हुई थी। चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई। मृतका के शव को टांके से बाहर निकाला गया। बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल लाया गया। वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रात को मृतका के शव को मॉर्च्युरी में रखवाया गया।
मृतका के बेटे खेताराम ने रिपोर्ट दी है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सोमवार को महिला का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। फिलहाल जांच पड़ताल की जा रही है। मृतका के एक बेटा और बेटी है। दोनों की शादी हो रखी है।
रिपोर्ट: ठाकराराम मेघवाल, बाड़मेर