मीरा-भायंदर। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ठाणे लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना (शिंदे गुट) से महायुति के प्रत्याशी नरेश म्हस्के के पक्ष में चुनावी सभा का आयोजन किया। इस अवसर पर बोलते हुए फडणवीस ने आश्वासन दिया कि आगामी गणेशोत्सव से पहले मीरा भायंदर शहर को सूर्या जल प्रकल्प से 40 मिलियन लीटर पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
मोदी की पहल पर देश में महागठबंधन की विकास की गाड़ी चल रही है, मोदी इसके इंजन हैं, इसलिए इसमें आम नागरिकों को बैठने का मौका है। लेकिन प्रतिद्वंद्वी का इंजन अकेले ही चल रहा है, इसमें उनके परिवार के सदस्यों को ही बैठने का मौका मिलेगा। इसलिए जागरूक जनता को तीर-धनुष लेकर नरेश म्हस्के को वोट देना चाहिए।
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपील करते हुए कहा कि ठाणे के इस इंजन को सीधे मोदी से जोड़ा जाए। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की इस चुनावी जनसभा का आयोजन पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता द्वारा किया है। इस अवसर पर विधायक प्रताप सरनाईक, विधायक गीता जैन, खासदार प्रतापराव पाटिल-चिखलीकर, पूर्व विधायक रवींद्र फाटक, पीपीआई पार्टी प्रमुख जोगेंद्र कवाडे उपस्थित थे।
महिलाओं के हाथ में विकास की डोर
परिवार हो या देश, अगर उनकी जिम्मेदारी महिलाओं के हाथ में होगी तो विकास जरूर होगा। इस लिए आने वाले दिनों में विधानसभा और लोकसभा चुनाव में महिलाओं के लिए 33 फीसदी सीटें आरक्षित करने का फैसला नरेंद्र मोदी ने लिया है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि इससे देश के विकास में काफी सहायता मिलेगी।
इंडी गठबंधन कौरवों की सेना
इस दौरान बोलते हुए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि देश में इंडी गठबंधन की गुटबाजी कौरवों की सेना के जैसी है जबकि महायुति पांडवों की सेना की तरह है जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। उनके हाथ में श्री राम की तरह धनुष-बाण भी है। इस अवसर पर फडणवीस ने म्हस्के को जिताने का आह्वान किया।