
Pali। राज्य सरकार के “शुद्ध आहार – मिलावट पर वार” अभियान के तहत पाली जिले के रानी स्टेशन क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवैध सरसों तेल फैक्ट्री पर छापा मारा। इस दौरान फैक्ट्री और गोदाम से 3200 लीटर से अधिक सरसों और पामोलीन तेल जब्त किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विकास मारवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की। जांच के दौरान सामने आया कि मोती ऑयल मिल और मैसर्स फूलचंद सोहनलाल नामक फर्म द्वारा बिना वैध खाद्य लाइसेंस के वर्षों से तेल की पैकिंग और बिक्री का कार्य किया जा रहा था।
टीम ने मौके से बिना लेबल और तिथि अंकन वाले 115 टीन (15-15 किलो के), 24 टीन परी ब्रांड सरसों तेल और 40 टीन ज्योति ब्रांड पामोलीन तेल जब्त किए, जो भारतीय खाद्य सुरक्षा मानकों के उल्लंघन में पाए गए। सभी नमूनों को जांच के लिए राज्य जनस्वास्थ्य प्रयोगशाला भेजा गया है।
खाद्य सुरक्षा विभाग ने संबंधित फर्मों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा दल के साथ ऑपरेटर ओमप्रकाश प्रजापत, वाहन चालक लक्ष्मणदान चारण और होमगार्ड दिनेश कुमार गर्ग भी शामिल रहे।
रिपोर्ट – रविन्द्र सोनी