दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित Rau’s IAS कोचिंग सेंटर में शनिवार (27 जुलाई) की शाम को बड़ा हादसा हो गया था। कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में स्थित लाइब्रेरी में अचानक पानी भरने से 3 छात्रों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश की श्रेया यादव, तेलंगाना की तान्या सोनी और केरल के नेविन डाल्विन के रूप में हुई है।
हादसे के वक्त लाइब्रेरी में करीब 30 स्टूडेंट्स बैठकर पढ़ाई कर रहे थे। 30 स्टूडेंट्स में से 27 बाहर निकलने में सफल रहे, जबकि तीन स्टूडेंट्स खुद को बचा नहीं पाए। 3 स्टूडेंट्स की मौत से कोहराम मच गया है। सरकार और प्रशासन सभी सवालों के घेरे में है। RAU’S IAS कोचिंग सेंटर के खिलाफ छात्र सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। वही पुलिस टीम कार्रवाई में जुटी है।
इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आये है। इन वीडियो में देखा जा सकता है कि बारिश के बाद Rau’s IAS कोचिंग सेंटर बड़े पैमाने पर पानी भर गया है। फिलहाल दिल्ली पुलिस ने Rau’s IAS कोचिंग सेंटर के मालिक और कोऑर्डिनेटर देशपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे आज कोर्ट में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
#Hyderabad’s Tania Soni identified among three victims of Delhi coaching centre flood. All were aspiring civil servants trapped in the basement of Rau's IAS. FIR filed against coaching centre and building management. #DelhiFlood #Tragedy #CivilServices #RausIAS pic.twitter.com/5Fe0UUsn27
— The Times Patriot (@thetimespatriot) July 28, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Rau’s IAS कोचिंग सेंटर बेसमेंट में अवैध चल रहे लाइब्रेरी की शिकायत करीब 1 महीने पहले ही एमसीडी में दी गई थी। इसके बावजूद एमसीडी ने किसी प्रकार का एक्शन नहीं लिया। इसे लेकर छात्रों की ओर से रिमांइडर तक भेजे गए, फिर भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई। फिलहाल इस हादसे की जांच चल रही है, जिसमें दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर अश्वनी कुमार ने स्थानीय JE को टर्मिनेट और AE को निलंबित कर दिया है।
The final stimulus which caused the disaster in #rauias #OldRajinderNagar
This Thar created waves which damaged the gates of #rausias and caused flash flooding of the basement.
We are also regularly facing the menace of #Thar after 9-10 pm every day with loud music in #ORN. pic.twitter.com/AuPifQCs5c
— Himanshu Ojha (@himanshuojha11) July 28, 2024
अवैध रूप से चलाई जा रही थी लाइब्रेरी
राजेंद्र नगर में Rau’s IAS कोचिंग सेंटर ने जिस बेसमेंट में अवैध रूप से लाइब्रेरी बनाई थी। वहां स्टोर या पार्किंग के लिए ही परमिशन ली गई थी। एमसीडी अफसरों के अनुसार, बेसमेंट का इस्तेमाल भंडारण या पार्किंग के रूप में किया जा सकता है। Rau’s IAS स्टडी सर्किल सेंटर को अगस्त 2021 में दिल्ली नगर निगम से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिला था, जिसमें बेसमेंट पार्किंग और घरेलू भंडारण के लिए ही जोर दिया गया था।
13 कोचिंग सेंटर को नगर निगम ने किया सील
इस दुखद घटना के बाद नगर निगम की निंद खुली। मेयर शैली ओबेरॉय के आदेश पर हादसे वाले इलाके के आसपास कुल 13 कोचिंग सेंटरों को निगम ने सील कर दिया है। राजिंदर नगर की घटना, जल भराव और डिसिल्टिंग को लेकर शैली ओबेरॉय ने सोमवार (29 जुलाई, 2024) को सिविक सेंटर में नगर निगम, PWD, दिल्ली जल बोर्ड के आला अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की।
राजेंद्र नगर में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण
भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने अपने सोशल मीडिया पर कहा, ”राजेंद्र नगर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना एक सामान्य दुर्घटना नहीं बल्कि आप सरकार और उनके मंत्रियों की क्रिमिनल इंटेलिजेंस का परिणाम है, जिसने यूपी, तेलंगाना और केरल से दिल्ली आए हुए 3 यूपीएससी एस्पिरेंट्स की जान ले ली। दुर्भाग्यवश, दिल्ली वासियों को ऐसे असंवेदनशील मंत्रियों द्वारा शासित किया जा रहा है जिन्होंने इतनी गंभीर परिस्थिति में न तो घटना स्थल पर जाकर स्थिति का अवलोकन किया और न ही छात्रों की समस्याओं की परवाह की।”
बांसुरी स्वराज ने आगे कहा, ”माननीय मुख्यमंत्री केजरीवाल जी बार-बार यह दावा करते हैं कि उन्होंने राजधानी में नाले और डि-सिल्टिंग के मुद्दों को सुलझाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए हैं, लेकिन वास्तविकता यह है कि कोई ठोस परिवर्तन नहीं हुआ और यह घटना उनके झूठे प्रयासों का सबूत है। कोई भी छात्र इस स्थिति का हकदार नहीं था। मेरी संवेदनाएँ और समर्थन उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने दिल्ली सरकार की लापरवाही के कारण अपने प्रियजनों को खोया है। वे जीवित नहीं लौट सकते, लेकिन हम यह सुनिश्चित करेंगे कि दोषी अपनी जिम्मेदारी से भागे नहीं और छात्रों को इंसाफ़ मिले।”
राजेंद्र नगर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना एक सामान्य दुर्घटना नहीं बल्कि #AAP सरकार और उनके मंत्रियों की #criminalnegligence का परिणाम है, जिसने यूपी, तेलंगाना और केरल से दिल्ली आए हुए 03 #UPSCAspirants की जान ले ली।
दुर्भाग्यवश, दिल्ली वासियों को ऐसे असंवेदनशील मंत्रियों द्वारा… pic.twitter.com/D6QVMYYXsR
— Bansuri Swaraj (@BansuriSwaraj) July 29, 2024