राजस्थान। सवराड से माण्डा के बीच श्री कृष्ण गौशाला के समीप गुरुवार सुबह असंतुलित होकर एक टेम्पो पलट गया। जिससे उसमे सवार 6 जनों में से 3 गंभीर घायल हो गए। घायलों को वहां से गुजर रहे केम्पर सवार पूरणसिंह, बलवीरसिंह, कानसिंह ने सोजत रोड राजकीय चिकित्सालय पहुचाया।
जहा तीनो घायलों को प्राथमिक उपचार देकर रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार सोजत के जेतारनिया दरवाजा निवासी अंजुदेवी,लता, माणकलाल, दीपक, जिया देवी, पन्नालाल, देवाराम मेघवाल टेम्पू में सवार होकर सामाजिक कार्यक्रम में सोजत से निम्बली जा रहे थे।
वही रास्ते में माण्डा गौशाला के समीप टेम्पो असंतुलित होकर पलट गया। जिससे अंजुदेवी, दीपक व जिया दैवी को गंभीर चोटें आई। जिसके बाद तीनो को सोजत रोड चिकित्सालय में डॉ संदीप, डॉ मनोहर सीरवी ने उपचार देकर रेफर किया।
रिपोर्ट: बाबूलाल पंवार