सोजत रोड। शिव मित्र मंडल शिवराजपुर के तत्वावधान में 15 वीं विशाल कावड़ पदयात्रा का आयोजन शुभारंभ ओम विश्वदीप गुरुकुल जाडन के शिवालय से 275 कावड़ यात्रियों ने जल भरकर सुबह पूजा अर्चना के साथ में स्वामी फूलपुरी महाराज के सानिध्य में रवाना हुआ था। जो यह कावड़ यात्रा सावन के सोमवार को शिवराजपुर महादेव मंदिर सवराड पहुंची। कावड़ यात्रा सवराड पहुंचने पर जेसीबी द्वारा संपूर्ण ग्राम वासियों ने कावड़ यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई।
मंदिर पहुंचकर शिवालय मे जला अभिषेक किया गया।इस कावड़ यात्रा को देखने के लिए महिला पुरुष का हुजूम उमर पाड़ा। यह कावड़ यात्रा जाडन से खारडी सिनला,अखावास, दुदोड़, रिसानीया होते हुए सवराड पहुंची। इस कावड़ यात्रा में शिव मित्र मंडल के भंवरलाल मोगरचा, रामचन्द्र परिहार, छगनलाल सेणचा, पुरखाराम सोयल, हीरालाल वरफ़ा, चेलाराम सेणचा, मालाराम गहलोत, लक्ष्मण लाल राठौर, गुनाराम काग सहित सभी सदस्य एवम सेवाधारी अपना अपना सहयोग प्रदान कर रहे है।
रिपोर्ट: बाबूलाल पंवार