
Rajsamand। पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में एक अनुकरणीय पहल करते हुए ग्राम विकास अधिकारी संघ द्वारा केलवा क्षेत्र स्थित श्री नवल श्याम कृष्ण गौशाला परिसर की 20 बीघा चारागाह भूमि पर 1051 पौधों का सामूहिक पौधारोपण किया गया। इस महत्त्वपूर्ण पहल में विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी की प्रेरणादायी उपस्थिति रही, जिससे सभी प्रतिभागी कर्मचारियों एवं ग्रामीणों में उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृजमोहन बैरवा के नेतृत्व में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा निरंतर पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में नवाचार किए जा रहे हैं। हाल ही में मोही में भी जिला परिषद के कार्मिकों द्वारा अपने खर्च पर पौधारोपण कर वृक्ष कुंज तैयार किया गया था।
ग्राम विकास अधिकारी संघ, राजसमंद के जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह राठौड़ ने बताया कि यह संपूर्ण पौधरोपण संघ के श्रमिकों द्वारा अपने निजी खर्च से किया गया, जिसमें पीपल, नीम, गुलमोहर, अशोक, कणज, जंगल जलेबी जैसे पर्यावरणीय दृष्टि से उपयोगी एवं छायादार पौधों का चयन किया गया। केवल रोपण तक सीमित न रहकर सभी कार्मिकों ने उनके दीर्घकालीन संरक्षण एवं संवर्धन का भी संकल्प लिया है, जो इस अभियान की विशेषता बनती है।
पौधारोपण के उपरांत आयोजित स्वागत समारोह में विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने संघ की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि “हम केवल प्रकृति से लेते नहीं, अपितु उसे लौटाना भी हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। ग्राम विकास अधिकारियों ने यह उदाहरण प्रस्तुत किया है कि पर्यावरण संरक्षण केवल सरकारी योजना नहीं, बल्कि व्यक्तिगत संकल्प और समर्पण से जुड़ा हुआ विषय है। यह प्रयास प्रदेशभर के पंचायतीराज कार्मिकों को प्रेरणा देगा।”
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ब्रजमोहन बैरवा ने कहा कि “ऐसे प्रयास समाज में जागरूकता का माध्यम बनते हैं। जब पंचायत स्तर पर पर्यावरण को लेकर प्रतिबद्धता दिखाई देती है, तो उसका व्यापक प्रभाव ग्रामीण जीवन, पशुधन और जलवायु संतुलन पर पड़ता है।”
कार्यक्रम में पंचायत समिति के प्रधान अरविंद सिंह राठौड़, समाजसेवी हरि सिंह राठौड़, अधिशासी अभियंता भवानी शंकर रेगर, अधिशासी अभियंता राधेश्याम जाट, करणवीर सिंह राठौड़, तनसुख नरेंद्र बोहरा, गौशाला अध्यक्ष रामनारायण पालीवाल, महेंद्र कोठारी, हिम्मत सिंह , मुकेश जोशी, पर्वत सिंह, पूर्व प्रधान भरत पालीवाल, पुष्पकांत भंडारी सहित बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, ग्रामीण जन तथा सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पौधारोपण स्थल पर उपस्थित सभी ग्रामीणों को पौधों के संरक्षण और देखभाल की शपथ दिलाई गई। यह आयोजन न केवल पर्यावरण की दिशा में एक सार्थक प्रयास रहा, बल्कि ग्राम विकास अधिकारी संघ की पर्यावरणीय चेतना एवं सामाजिक दायित्व बोध का प्रतीक भी बना। यह अभियान ‘हरित राजस्थान’ के निर्माण की दिशा में पंचायत स्तर से किया गया एक सशक्त कदम है।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत