राजस्थान के मेड़ता रोड रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट लगाने का कार्य लगभग पूरा हो गया है। जल्दी ही रेल यात्री लिफ्ट सुविधा उठा सकेंगे। जानकारी के मुताबिक, मेड़ता रोड रेलवे स्टेशन के अलावा बाड़मेर, डेगाना, रेन और डीडवाना स्टेशनों पर दो-दो लिफ्ट लग रही है। नार्थ वेस्टर्न रेलवे के जोधपुर मंडल के 5 रेलवे स्टेशनों पर 10 लिफ्ट की स्थापना की जा रही है। 5 रेलवे स्टेशनों पर 10 लिफ्ट लगाने का कार्य अंतिम चरण में है।
पांच रेलवे स्टेशनों पर 10 लिफ्ट लगाने का कार्य अंतिम चरण में @NWRailways pic.twitter.com/1tgLq0uGgS
— DRM JODHPUR (@DRMJodhpurNWR) July 22, 2024
जोधपुर मंडल के DRM पंकज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रेल यात्रियों के एक से दूसरे प्लेटफॉर्म पर आने-जाने के लिए जोधपुर मंडल के मेड़ता रोड जंक्शन, रेन, डेगाना, डीडवाना और बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर लगभग 5 करोड़ रुपए की लागत से दो-दो लिफ्ट स्थापित की जा रही है। सिंह ने बताया कि मेड़ता रोड जंक्शन और डेगाना स्टेशनों पर लिफ्ट लगाने का काम लगभग पूरा करवा लिया गया है। वही, अन्य स्टेशनों पर भी लिफ्ट का काम अंतिम चरण में है।
जोधपुर मंडल के वरिष्ठ DCM विकास खेड़ा के अनुसार 5 स्टेशनों पर लगने वाली यह 10 लिफ्टें अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लगने वाली लिफ्टों के अलावा है तथा अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत भी पुनर्विकास वाले स्टेशनों पर लिफ्ट का प्रावधान अलग से है। खेड़ा ने बताया कि 5 रेलवे स्टेशनों पर लिफ्ट लगने से खासकर दिव्यांग और बुजुर्ग यात्रियों को प्लेटफॉर्म पार करने में आसानी होगी।