
सृजनात्मक और रचनात्मक कार्यो से जीवन में आगे बढ़े – डॉ बिंदल
Creativity से Career तक का सफर – Nathdwara में हुआ प्रेरणादायक कार्यक्रम
नाथद्वारा इंस्टिट्यूट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में अभिविन्यास कार्यक्रम
राजसमंद।नाथद्वारा
सृजनात्मक और रचनात्मक कार्य जीवन को कई तरह से बेहतर बना सकती है, इस प्रकार से कार्यो के साथ जीवन में आगे बढ़े और अपनी कल्पना और कोशल का उपयोग कर जीवन में नवाचार के प्रति समर्पित रहें, ये विचार जिला स्वास्थ एवम चिकित्सा अधिकारी डॉ हेमंत कुमार बिंदल ने नाथद्वारा इंस्टिट्यूट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में प्रथम वर्ष विद्यार्थियों के लिए आयोजित अभिविन्यास कार्यक्रम में कहे उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में आपका पहला कदम है इसमें सकारात्मक सोच और जुनून के साथ पढ़ाई करे और अपने लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास करें । निदेशक दीपेश पारीख ने कहा कि आप सभी अब स्कूल जीवन को छोड़कर कॉलेज जीवन मे प्रवेश कर रहे हैं जहां यह समय आपके जीवन में स्वतंत्रता लाता है वंही आपके ऊपर जिम्मेदारियों का पदार्पण भी जीवन में लगभग इसी समय होता है। उन्होंने विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम और लगन के साथ बेहतर भविष्य की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यकम में प्राचार्या डॉ रंजना शर्मा ने वर्ष पर्यंत किए जाने वाले शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी और कहा कि यह कार्यक्रम शैक्षणिक जीवन की मजबूत नींव रखने में सहायक सिद्ध होगी। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत निदेशक दीपेश पारीख ने स्मृति चिह्न देकर किया। कार्यक्रम में पीआरओ धर्मेश पालीवाल, नाथद्वारा प्राइवेट आईटीआई के प्राचार्य डॉ पंकज राठी सहित संस्थान के सभी व्याख्याता, नव आगुंतक विधार्थी एवं अभिभावक मौजूद थे। नरेंद्र सिंह खंगारोत जागरूक टाइम्स राजसमंद