
हाल ही में मशहूर कॉमेडियन Varun Grover ने अपने एक स्टैंड-अप शो के दौरान दर्शकों को एक मजेदार चेतावनी दी (Disclaimer), जो आज के समय की संवेदनशीलता और जोक्स पर मचने वाले बवाल पर कटाक्ष था। उन्होंने हँसी-हँसी में कहा, “ये सब जोक्स हैं। इसमें मंच का कोई दोष नहीं है, मेरा भी नहीं। ये हमारे समय की गलती है। अगर बुरा लगे, तो घड़ी तोड़ दो।”
उनका यह व्यंग्य उस समय आया है जब एक अन्य चर्चित कॉमेडियन, कुणाल कामरा, अपने एक शो में की गई टिप्पणियों के चलते विवादों में घिरे हुए हैं।
क्या है मामला?
कुणाल कामरा ने हाल ही में एक स्टेज शो में पुराने हिंदी फिल्मी गाने ‘भोली सी सूरत’ को पैरोडी अंदाज़ में पेश करते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर व्यंग्य किया। इस गीत में उन्होंने शिंदे को 2022 में उद्धव ठाकरे सरकार के खिलाफ बगावत करने पर “गद्दार” बताया और गाया: “मेरी नज़र से तुम देखो तो गद्दार नज़र वो आए, हाय!”
इस क्लिप के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही, शिवसेना की तरफ से कड़ा ऐतराज़ जताया गया। कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं ने शो के आयोजन स्थल में तोड़फोड़ की, जिसके बाद 12 लोगों को हिरासत में लिया गया, हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई। कुणाल कामरा पर भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
कामरा का जवाब – माफ़ी नहीं, कानून का सम्मान
विवाद के बावजूद कुणाल कामरा अपने बयान पर कायम हैं। उन्होंने पुलिस को साफ कहा कि उन्हें अपनी बात पर कोई पछतावा नहीं है और वे माफ़ी तभी माँगेंगे जब अदालत का आदेश होगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे कानून का पालन अवश्य करेंगे।