पीएम मोदी द्वारा साल 2016 में लॉन्च की गई स्टैंड अप इंडिया योजना खासतौर से महिलाओ और एससी-एसटी श्रेणी के लोगों के लिए शुरू की गई थी। इसका मकसद महिलाओ को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर करना, आंत्रप्रन्योरशिप को बढ़ावा देना है। लोन ऑफर केवल ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट्स यानी पहली बार व्यवसाय खोलने वालों के लिए है। इसलिए यदि आप अपना काम शुरू करना चाहती हैं तो इस स्कीम का फायदा उठा सकती हैं।
मोदी सरकार
स्टैंड अप इंडिया से लोन केवल ऐसे अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और/या महिला उद्यमी को मिल सकता है जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है. सरकार की कोशिश तो यह है कि इस योजना के जरिए प्रति बैंक शाखा में कम से कम एक अनुसूचित जाति (एससी) या अनुसूचित जनजाति (एसटी) शख्स लोन ले और कम से कम एक महिला को लोन दिया जा सके. ग्रीनफील्ड स्थापित करने के लिए 10 लाख रुपये से शुरू होकर कर्ज की सुविधा देता है. मैन्युफैक्चरिंग, सर्विसेस, कृषि संबंधित गतिविधियों या व्यापार क्षेत्र के लिए ही लोन दिया जाता है.
यह भी पढ़े
मुंबई मनपा स्कूलों में 1342 शिक्षकों की होगी भर्ती
नॉन इन्डिविजुअल एंटरप्राइज के मामले में कम से कम 51% शेयर होल्डिंग और कंट्रोल शेयरिंग किसी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति या महिला उद्यमी के पास होनी चाहिए.स्टैंड अप इंडिया स्कीम के लिए उधारकर्ता किसी भी बैंक से डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए. टोटल लोन 10 लाख से 100 लाख यानी एक करोड़ तक का मिल सकता। है. लोन 18 महीने की अधिकतम मोराटोरियम अवधि के साथ 7 सालों में चुकाने की शर्त है.
सबसे कम बैंक दर होगी लागू
इसके तहत मिलने वाले लोन पर ब्याज दर इस कैटिगरी के लोन में मौजूद बैंक की सबसे कम लागू दर पर होगी. वैसे इस स्कीम को लेकर पैसाबाजार कहता है कि ब्याज दरें स्टैंड-अप इंडिया प्राधिकरण, बैंक, एनबीएफसी और आरबीआई के विवेक पर निर्भर करती हैं. शुल्कों पर जीएसटी और सर्विस टैक्स अतिरिक्त लगाया जाएगा. 10 लाख तक की वर्किंग कैपिटल विदड्रॉ करने के लिए बैंक को उधारकर्ता को रूपे डेबिट कार्ड जारी करना होता है. 10 लाख से अधिक के लिए नकद ऋण सीमा सैंक्शन की जाती है।
वेबसाईट पर करें लॉगिन
स्टैंड-अप इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट ‘https://www.standupmitra.in/Login/Register‘ पर जाएं और सिलसिलेवार तरीके से पूरा प्रोसेस पूरा करें. हरेक लोन की तरह आपके पास तमाम जरूरी दस्तावेज जैसे कि पहचान पत्र, अड्रेस प्रूफ आदि होने चाहिए. और अधिक जानकारी आप standupmitra.in से ले सकती हैं।