महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण (Maharashtra Reservation Protest) को लेकर रास्ता रोको आंदोलन किया जा रहा है. खबरों की माने तो मनोज जरांगे पाटिल ने मराठा समुदाय के लोगों शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करने का आदेश दिया था, लेकिन अब जरांगे के इस आदेश का पालन नही हो रहा है. दरअसल, रास्ता रोको आंदोलन के दौरान एक शख्स ने आक्रमक होकर बीच सड़क पर खुद की बाइक को आग लगा दी।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना नांदेड़ जिले के लोंढे सांगवी का है. यहां सड़क बंद करते हुए एक मराठा प्रदर्शनकारी ने अपनी ही बाइक में आग लगा दी. बाइक में आग लगाने वाले शख्स का नाम शिवहरी लोंढे बताया गया है. बताया जा रहा है कि शख्स आक्रमक हो गया और उसने बीच सड़क पर अपनी ही बाइक जला दी. इस जलती हुई बाइक का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
Maratha Reservation Protest twitter post
Maratha Reservation: Nandedमध्ये मराठा आंदोलक आक्रमक रास्ता रोकोवेळी जाळली बाईक.#nanded #news #marathaaarakshan #marathinews pic.twitter.com/JEGeqNJ3CP
— Navarashtra (@navarashtra) February 24, 2024
बता दे कि मनोज जरांगे पाटिल ने सड़क जाम करते हुए प्रदर्शनकारियों से शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने का रिक्वेस्ट किया था. उन्होंने 11 से 1 बजे तक ही रास्ता रोकने के बात कही थी. इसके बाद धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
इसके साथ ही मनोज जरांगे ने कहा था कि एग्जाम को देखते हुए किसी भी स्टूडेंट्स को पेपर देने में कोई दिक्कत न हो, इसे ध्यान में रखते हुए आंदोलन में बदलाव किया गया है. इसके बावजूद मराठा प्रदर्शनकारी ने खुद की बाइक जला दी.