
पुणे। राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा ने कहा कि देश का ऐसा कोई गांव नहीं है, जहां राजस्थानी नहीं हो। राजस्थानी जहां भी जाता है, वह अपनी ईमानदारी और मेहनत से न केवल अपनी पहचान बनाता है बल्कि सामाजिक क्षेत्र में भी अग्रणी भूमिका निभाता हैं। यह बात सीएम शर्मा ने शुक्रवार को पुणे के महात्रे ब्रिज पर शुभांरभ लॉज में आयोजित राजस्थानियों के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
मुख्यमंत्री बनने के बाद भजनलाल शर्मा पहली बार पुणे आए थे। अखिल राजस्थानी संघ की ओर से उनका इस अवसर पर गर्मजोशी के साथ स्वागत भी किया गया। यह कार्यक्रम 13 मई को पुणे में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मुरलीधर मोहोल के समर्थन के लिए आयोजित किए गया था। इस दौरान भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पांडे, भाजपा पुणे शहर अध्यक्ष धीरज घाटे और भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ के कमल पुगलिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कांग्रेस को बताया ‘भ्रष्टाचार की जननी’
आयोजन के दौरान अपने संबोधन में सीएम शर्मा ने मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। साथ ही उन्होंने कहा िक कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है। उन्होंने कहा कि पहले भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड बनते थे जबकि इन दस वर्षों में प्रगति और तरक्की के रिकॉर्ड बने हैं। स्वामी विवेकानंद ने कहा थ कि 21वीं सदी भारत की होगी और वह बात सच होने जा रही है। उन्होंने प्रवासी राजस्थानियों द्वारा रखी गई विभिन्न मांगो को पूरा करने की सहमति भी जताई और कहा कि प्रवासी राजस्थानियों की राजस्थान में जो भी संपत्ति है, उसकी रखवाली की गारंटी उनकी सरकारी की है।
नियमित रेलसेवा एवं राजस्थान भवन को सौंपा ज्ञापन
आयोजित कार्यक्रम में पुणेवासियों ने पुणे से जोधपुर नियमित रेल सेवा एवं राजस्थान भवन बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। पुणे में राजस्थान भवन और पुणे से जोधपुर नियमित ट्रेन सेवा के संबंध में उन्होंने सकारात्मक संकेत दिए। कार्यक्रम के दौरान लोकसभा प्रत्याशी मुरलीधर मोहोल ने राजस्थानियों का आभार जताया और मतदान की अपील की।
पुणे में राजस्थान भवन की मांग
राठी ने कहा कि पुणे में राजस्थान भवन की मांग भी पिछले लंबे समय से चली आ रही है। भवन के लिए धन का प्रबंधन प्रवासी राजस्थानी कर लेंगे लेकिन महाराष्ट्र शासन से 10 एकड़ जमीन दिलवाने में राजस्थान सरकार द्वारा मदद करने की मांग की गई। साथ ही प्रवासी राजस्थानियों की राजस्थान मंे संपत्ति की सुरक्षा के लिए एक विंग बनाने की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखी।
लुंबाराम चौधरी ने किया संबोधित
जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी ने भी सभा को संबोधित किया और भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की।
ये रहे उपस्थित-
समस्त राजस्थानी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद मेघाताई कुलकर्णी, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पांडे, प्रदेश सह संयोजक प्रवासी प्रकोष्ठ राजस्थान, कमल पुंगलिया द्वारा समस्त राजस्थानी भाइयों का आभार प्रकट किया गया। पुणे शहराध्यक्ष धीरज घाटे, समस्त राजस्थानी समाज संघ के अध्यक्ष मगराज राठी, उमेश चौधरी, सुरेश धर्मावत, भाजपा नेता सुनील गहलोत, हरीश वर्मा, उगमसिंह उदावत, जयसिंह राजपुरोहित, हिरालाल राठौड़,
सोहन झुरिया, महेंद्रभाई व्यास, मंगलचंद चौधरी, दलपतसिंह, जोराराम देवासी, खंगारमल सुथार, फुआराम देवासी, गणपत सोलंकी, प्रकाश गुुजर, गोपाल परमार, जयप्रकाश पुरोहित, राजाराम विश्नोई, गणेशभाई पुरोहित, सुुखदेेव चारण, घीसूलाल मोहनलाल जांगिड़, भैराराम जाट, ओमप्रकाश चौधरी, वोराराम सिरवी, वसंत देसाई, नवाराम प्रजापत, नवीनभाई प्रजापत, नारणलाल परारीया, 36 कौम के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, सचिव एवं अन्य पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं के साथ हजारों की तादाद में राजस्थानी समाज संघ व पुणे प्रवासी बंधु उपस्थित थे।