आज यानी 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की155वीं जयंती है। देश और दुनिया भर में गांधी जी की जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद तीनों ने विजय घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री को भी पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के आलावा गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने भी महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बता दे, लाल बहादुर शास्त्री का आज 120वां जन्मदिन मनाया जा रहा है।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”सभी देशवासियों की ओर से पूज्य बापू को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन। सत्य, सद्भाव और समानता पर आधारित उनका जीवन और आदर्श देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणापुंज बना रहेगा।”
सभी देशवासियों की ओर से पूज्य बापू को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन। सत्य, सद्भाव और समानता पर आधारित उनका जीवन और आदर्श देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणापुंज बना रहेगा।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2024
पीएम मोदी ने लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए एक्स पर लिखा, ”देश के जवान, किसान और स्वाभिमान के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि।”
देश के जवान, किसान और स्वाभिमान के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2024
आपको बता दे, 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती होती है। गांधी जी का जन्म 2 अक्टूबर 1859 को गुजरात में अरेबियन सागर के किनारे बसे शहर पोरबंदर में हुआ था। वही, शास्त्री जी का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में हुआ था। शास्त्री जी ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अहम निभाई और बाद में जवाहरलाल नेहरू के बाद भारत के तीसरे प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला।