गुजरात के जामनगर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग फंक्शन चल रहा है। तीन दिनों तक चलने वाले इस समारोह में देश और विदेश से कई नामी सितारे शामिल हुए हैं। कल यानी शुक्रवार (1 मार्च, 2024) को समारोह का पहला दिन था। वही आज यानि शनिवार (2 मार्च, 2024) को समारोह का दूसरा का समारोह है।
सेरेमनी के पहले दिन इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना ने परफॉर्म किया और और सेलिब्रेशन में चार चांद लगा दिए। रिहाना ने पार्टी में कुछ पॉपुलर सॉन्ग्स पर परफॉर्म किया। जिनमें ‘वाइल्ड थिंग्स’, ‘पोर टी अप’ और ‘डायमंड्स’ भी शामिल है। ‘एन इवनिंग इन एवरलैंड’ नामक पार्टी में शामिल होने वाले मेहमानों ने रिहाना के परफॉर्मेंस के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए है।
बता दे कि पार्टी में रिहाना के साथ स्टेज पर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के अलावा मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, आकाश अंबानी, श्लोका अंबानी, ईशा अंबानी और उनके पति आनंद पीरामल भी नजर आएं।
पॉप सिंगर रिहाना ने अपने शानदार परफॉर्मेंस से सभी मेहमानों को अपने सॉन्ग्स पर नाचने के लिए मजबूर कर दिया। वहीं रिहाना ने अनंत और राधिका को शादी की ढेर सारी बधाइयां भी दी। बता दें कि ये पहली बार है जब रिहाना भारत में परफॉर्म किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पार्टी में रिहाना ने तकरीबन 17 गाने प्रस्तुत किए। रिहाना शुक्रवार रात की अपनी परफॉर्मेंस के बाद कुछ घंटों बाद लौट गई। रिहाना को 2 मार्च को जामनगर एयरपोर्ट देखा गया था। जहां उन्होंने पैपराजी और सुरक्षा कर्मचारियों के साथ फोटो खिंचवाई। इसके बाद वह अपने देश अमेरिका के लिए रवाना हो गईं।
बता दे कि इस समय जामनगर में स्टार्स का मेला लगा हुआ है। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के नामी स्टार्स, बिजनेस जगत के दिग्गज और कई दूसरे के नामी लोग जामनगर पहुंच चुके है। प्री-वेडिंग फंक्शन ‘अन्न सेवा’ के साथ हुआ। इसके तहत अंबानी परिवार ने 51 हजार लोगों को भोजन कराया।